19 अक्टूबर को रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार'
मुंबई:
दीपावली के दिन यानी 19 अक्टूबर को रिलीज हुई आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसके कलेक्शन से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा की है. अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के इर्द-गिर्द घूमती है. इंसिया सिंगर बनने के ख्वाब देखती है. फिल्म में आमिर खान ने शक्ति कपूर नामक म्यूजिक डायरेक्टर का सपोर्टिंग किरदार निभाया है.
पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने देखी आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार', आलिया-सिद्धार्थ भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, "सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई वहीं विदेशों में 1090 पर्दो पर रिलीज हुई."
फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने देखी आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार', आलिया-सिद्धार्थ भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, "सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई वहीं विदेशों में 1090 पर्दो पर रिलीज हुई."
#SecretSuperstar Thu ₹ 4.80 cr. India biz... Biz should grow today [Fri].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017
पढ़ें: खुल गया आमिर खान का सीक्रेट: जिम में देते हैं गंदी-गंदी गालियां, नहाने से भी है परहेज#SecretSuperstar screen count...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017
India: 1750
Overseas: 1090
Worldwide total: 2840 screens
फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं