विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

यूं ही 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' नहीं कहे जाते हैं Aamir Khan, एक सीन में जान डालने छोड़ दिया था नहाना, ऐसा हो गया था हाल

आमिर खान को यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता. वह हर सीन में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. तभी तो इस फिल्म के एक सीन के लिए वह कई दिन तक नहाए ही नहीं थे.

यूं ही 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' नहीं कहे जाते हैं Aamir Khan, एक सीन में जान डालने छोड़ दिया था नहाना, ऐसा हो गया था हाल
इस फिल्म के एक सीन के लिए Aamir Khan ने बंद कर दिया था नहाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' Aamir Khan का. जिन्होंने एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए नहाना तक छोड़ दिया था. हैरान करने वाला यह किस्सा फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान का है. यह तो हम सभी जानते हैं कि आमिर खान अपनी एक-एक सीन में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसा ही एक काम उन्होंने इस फिल्म में भी किया था.  जिसकी वजह से उनका बहुत बुरा हाल हो गया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

जब आमिर खान ने छोड़ दिया था नहाना

'गुलाम' फिल्म की शूटिंग चल रही थी. एक सीन में आमिर खान को विलेन से मार खानी थी. आमिर इस सीन को परफेक्ट बनाना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी होने तक न नहाने का फैसला किया था. सीन में जान भरने के लिए वे 10 से 12 दिन तक नहाए नहीं थे. हालांकि इस वजह से उन्हें काफी परेशान भी होना पड़ा था लेकिन आमिर तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं तो वो अपने फैसले से कहां पीछे हटने वाले थे.

न नहाने की वजह से परेशान हो गए थे आमिर खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर को अपने इस फैसले की वजह से परेशान भी होना पड़ा था. कई दिनों तक न नहाने के चलते उन्हें उलझन होने लगी थी. लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं छोड़ा और क्लाइमैक्स सीन को शूट किया. उनकी यह फिल्म सुपरहिट हुई और सीन पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सिनेमाघरों में फिल्म के इस सीन ने खूब तालियां और वाहवाही बटोरी थी. 

एक्टिंग से आमिर खान का ब्रेक

दरअसल, हाल ही में आई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की फिल्म आई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद आमिर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: