विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2020

आमिर खान के स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कहा- मेरी मां के लिए दुआ करना, क्योंकि...

आमिर खान (Aamir Khan) के कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकले. स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान और उनके परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोविड-टेस्ट किया गया.

आमिर खान के स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कहा- मेरी मां के लिए दुआ करना, क्योंकि...
आमिर खान (Aamir Khan) का स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से बॉलीवुड कलाकार भी अछूते नहीं रहे हैं. हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) के कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकले. स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान और उनके परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोविड-टेस्ट किया गया. हालांकि, उनका कोविड-19 टेस्ट नेगिटिव आया. इस बात की जानकारी आमिर खान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी है. अपनी पोस्ट में आमिर खान ने बीएमसी को त्वरित कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद भी कहा है. 

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आप सभी की जानकारी के लिए, मेरे कुछ स्टाफ कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव हैं. उन्हें तुरंत क्वारंटीन किया गया और बीएमसी अधिकारी उन्हें चिकित्सा सुविधा तक ले जाने में बहुत तत्पर और कुशल नजर आए. मैं बीएमसी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस तरह से अच्छी देखभाल की. हम बाकी लोगों का टेस्ट किया गया जो कि नेगेटिव आया. अब मैं अपनी मां को टेस्ट कराने के लिए ले जा रहा हूं. इस पंक्ति में वह आखिरी इंसान हैं. कृप्या प्रार्थना करें कि उनका टेस्ट भी नेगिटिव आए. मैं एक बार फिर बीएमसी को शीघ्र, पेशेवर और देखभाल करने के तरीके के लिए धन्यवाद करना चाहुंगा."

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कोकीलाबेन अस्तपताल के डॉक्टर, नर्स और उनके बाकी स्टाफ का भी धन्यवाद करता हूं. वह परीक्षण प्रक्रिया के दौरान काफी पेशेवर और देखभाल करने वाले नजर आए. भगवान आशीर्वाद दें और सभी सुरक्षित रहें." बता दें कि आमिर खान से पहले करण जौहर और बोनी कपूर के घर में भी कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके अलावा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर और एक्टर किरण कुमार का भी टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com