विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

आमिर खान ने मुंबई दंगों के दौरान सुनील दत्त के साथ सड़क पर गुजारी थी रात, पढ़ें पूरी दास्तां

आमिर खान ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त को याद करते हुए बताया कि वर्ष 1993 के मुंबई दंगों के दौरान उन्होंने दत्त साहब के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक रात बितायी थी.

आमिर खान ने मुंबई दंगों के दौरान सुनील दत्त के साथ सड़क पर गुजारी थी रात, पढ़ें पूरी दास्तां
आमिर खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आमिर खान ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त को याद करते हुए बताया कि वर्ष 1993 के मुंबई दंगों के दौरान उन्होंने दत्त साहब के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक रात बितायी थी. आमिर ने कहा कि वह सुनील दत्त से मिले थे और उन्होंने गरिमापूर्ण और सम्मानित व्यक्ति के तौर पर दिवंगत अभिनेता को याद किया. उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने मुंबई दंगों के दौरान सुनील दत्त और फिल्म इंडस्ट्री के तीन अन्य दिग्गजों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे रात बितायी थी. 

आमिर खान को ऑफर हुई थी संजय दत्त की बायोपिक, इस वजह से किया Reject

आमिर ने कहा, ''जब 1993 में मुंबई दंगे हुए तो फिल्म इंडस्ट्री ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा कि सेना बुलाओ और दंगों को रोकने के लिए जो भी करना पड़े वह करो. करीब 30 से 40 लोग मुख्यमंत्री कार्यालय गए. हमने तय किया कि हम मंत्रालय के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप बैठेंगे और दंगों को रोकने के लिए खुले में प्रदर्शन करेंगे तथा जब तक हिंसा रुक नहीं जाती तब तक हम नहीं उठेंगे. हम मुड़ गए. मैं, दत्त साहब, यश चोपड़ा जी, जॉनी वाकर और एक प्रोड्यूसर समेत पांच लोग प्रदर्शन की पहली रात वहां थे.'' 

आमिर खान ने पत्नी के लिए बजाया गिटार, 'कयामत से कयामत' की स्क्रीनिंग पर एक्स वाइफ भी पहुंचीं

दिग्गजों के साथ बिताये वक्त को यादगार बताते हुए आमिर ने कहा कि सभी ने अपने करियर की कहानियां सुनाते हुए रात गुजारी. हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे करने वाले अभिनेता ने कहा, ''मैं दत्त साहब, यश जी और जॉनी वाकर के करियर की कहानियां सुन रहा था. वह शानदार वक्त था. प्रतिमा के नीचे मेरे लिए वह यादगार रात थी. अगली शाम मुख्यमंत्री ने कुछ कार्रवाई की और चीजें सामान्य हो गई.''

आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 30 साल, लिखा- ऐसा लगता है, कल की ही बात है...

आमिर अपनी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में व्यस्त हैं जो दिसंबर में रिलीज होगी. गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में पहले अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका निभानी थी लेकिन उनके फिल्म छोड़ने के बाद आमिर यह भूमिका निभा सकते हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या राय से कई गुना है 90s की इस एक्ट्रेस की कमाई, अब फिल्मों से दूर रहकर भी बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
आमिर खान ने मुंबई दंगों के दौरान सुनील दत्त के साथ सड़क पर गुजारी थी रात, पढ़ें पूरी दास्तां
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Next Article
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com