विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

मैं 18 से 56 की उम्र तक सिनेमा के नशे में...आमिर खान ने खोले कोविड के समय के कई राज

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने हाल ही में कोरोना के मुश्किल दौर के बारे में बात की.

मैं 18 से 56 की उम्र तक सिनेमा के नशे में...आमिर खान ने खोले कोविड के समय के कई राज
आमिर खान ने कोरोना के समय के खोले राज
  • आमिर खान ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने जीवन की चुनौतीपूर्ण स्थिति पर चर्चा की.
  • उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लंबे करियर के दौरान परिवार के साथ समय न बिताने का अफसोस जताया.
  • आमिर ने आत्म-चिंतन के बाद गहरे डिप्रेशन का सामना करने की बात शेयर की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान इन दिनों सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे इमोशनल और चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में खुलकर बात की. कोविड-19 महामारी के दौरान, जब पूरी दुनिया ठहर सी गई थी, आमिर ने भी अपनी लाइफ को गहराई से देखा और कई कड़वे सचों का सामना किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें पहली बार काम से रुकना पड़ा, जिसने उनके जीवन की दिशा पर गहरा प्रभाव डाला.

आमिर ने कहा, “18 साल की उम्र से लेकर 56 साल तक, मैं सिनेमा के नशे में डूबा रहा. फिल्मों की दुनिया मेरे लिए एक सपना थी, जिसमें मैं खोया रहा. लेकिन कोविड के दौरान, जब मैं घर पर अकेला था, मुझे अपने जीवन पर विचार करने का मौका मिला. मैंने महसूस किया कि मैंने अपने बच्चों, जुनैद और इरा के बचपन को कितना मिस किया. अपनी मां (अम्मी) के साथ भी मैंने बहुत कम समय बिताया. मैंने अपनी पूरी जिंदगी सिनेमा को दे दी, और इस बात का गहरा अफसोस मुझे सताने लगा.”

आमिर ने खुलासा किया कि इस आत्म-चिंतन ने उन्हें गहरे डिप्रेशन में धकेल दिया. उन्होंने कहा, “मैं अपराधबोध से घिर गया था. मैंने सोचा कि मैंने अपने परिवार को समय नहीं दिया, और यह विचार मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था.” इस भावनात्मक उथल-पुथल के बीच, आमिर ने एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अभिनय, फिल्म निर्माण, और सिनेमा से जुड़ी हर चीज को छोड़ने का मन बना लिया. इस फैसले ने उनके परिवार को स्तब्ध कर दिया.

आमिर ने बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन इसने उन्हें अपने जीवन की प्रायोरिटी को फिर से समझने का मौका दिया. हालांकि, आमिर ने बाद में धीरे-धीरे खुद को संभाला और अपने परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश की. इस अनुभव ने उन्हें यह सिखाया कि जीवन में बैलेंस बनाना कितना जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com