'ए गेम ऑफ टू हाल्व्स' जैसे चर्चित फिल्म भारत में भी रिलीज होने जा रही है. मार्वल्स के इटरनल्स फेम साज राजा अभिनीत इंडो-ब्रिटिश स्पोर्ट्स ड्रामा 23 फरवरी 2024 को देश भर में रिलीज होने जा रही है. आइडेंटिटी क्राइसिस केंद्रित फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय खेल नाटक वंचित युवा एथलीटों के लिए एक विशेष मंच भी तैयार किया है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म "ए गेम ऑफ टू हैल्व्स" फिल्म पहचान के संकट, नस्लीय विसंगति, पहचान की स्वीकार्यता आदि की गहराई से पड़ताल करती है, जिसमें साज राजा (मार्वल्स इटरनल्स), हरीश खन्ना (12वीं फेल), स्वरूपा घोष (पीकू) और निकिता चड्ढा (बार्बी) आदि के चर्चित किरदार हैं, तो ब्रिटिश एशियाई फिल्म निर्माता खय्याम खान द्वारा निर्देशित यह इंडो ब्रिटिश फिल्म 23 फरवरी, 2024 को भारत, यूके और उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ब्रिटेन और भारत दोनों की ही जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित साज राजा द्वारा अभिनीत संजय के अनोखे किरदार की जीवन यात्रा का वर्णन करता है. एक युवा ब्रिटिश छात्र जो किसी ख्यात विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दबावों के बीच नहीं, बल्कि भारत में हैदराबाद के धूल भरे खेल के मैदानों पर वंचित बच्चों को फुटबाल सिखाते हुए खुद की तलाश करते नजर आते हैं.
फिल्म के बारे में निर्देशक खय्याम खान ने कहा कि. "एक उभरते बहु-सांस्कृतिक देश ब्रिटेन में पले-बढ़े होने के कारण, जहां मैं स्कूल में कुछ एशियन रंगत यानी 'भूरी' त्वचा वाले बच्चों में से एक था. मैं फिल्म के किरदार संजय को करीब से समझा और उनके संघर्ष के प्रति काफी सहानुभूति रखता हूं." इसमें संजय खूबसूरत सी श्रेया के साथ बच्चों द्वारा स्वीकार किए जाने का प्रयत्न करते नजर आते हैं, लेकिन बच्चों द्वारा उनको सिखाए गए जीवन के विविध पाठों के जरिए किरदार खुद के असली स्वभाव को सीखता और महसूस करता है.
उन्होंने कहा कि, "मैं उन चीजों का संयोजन दिखाना चाहता हूं, जिन्हें हम अपनी वास्तविक पहचान मानते हैं और उस शारीरिक रंगत में सहज महसूस करते हैं जो हमें प्राकृतिक रूप से मिली है". इस चर्चित फिल्म में द इनोसेंट फेम लूसी जैक्सन और राजीव कुमार अनेजा, पवन चोपड़ा और सचिन चौधरी जैसे भारतीय कलाकार भी शामिल हैं. इंडो-ब्रिटिश फिल्म को शर्ली डे ने लिखा है तो के. स्क्वेयर्ड फिल्म्स, 2हॉटफिल्म्स और एमिनो फिल्म्स के बैनर तले निर्माता निकोला ग्रेगरी और शीला नॉर्टली द्वारा निर्माण किया गया है. वहीं प्लाटून वन फिल्म्स के शिलादित्य बोरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म का वितरण किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं