विज्ञापन
This Article is From May 21, 2022

दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस लड़के ने डांस करते हुए यूं मस्त होकर लगाई चकरी, चलना भूल गए लोग

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास वीडियो और तस्वीरें से सुर्खियों में आ जाते हैं. लोग भी उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस लड़के ने डांस करते हुए यूं मस्त होकर लगाई चकरी, चलना भूल गए लोग
कनॉट प्लेस में लड़के का डांस
नई दिल्ली:

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास वीडियो और तस्वीरें से सुर्खियों में आ जाते हैं. लोग भी उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह जबदरस्त डांस करता हुआ दिखाई दे रहे हैं. शख्स ने दिल्ली की सड़क पर अपना ऐसा डांस किया है, जिसको देखने के बाद राह चलते लोग रुक गए और भीड़ इकट्ठा हो गई. इतना ही नहीं डांस करने वाले शख्स का वीडियो भी बनाने लगे. 

डांस करते हुए शख्स के वीडियो को shabankhan078 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में डांस करता हुआ शख्स ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. उसने अपने बालों को भी बढ़ाया हुआ है. वीडियो में शख्स बॉलीवुड फिल्म रंगीला के गाने 'तेरी ऐसी अदा पर हम' पर जोरदार डांस कर रहा है. वीडियो में उसके शानदार डांस स्टेप्स हर किसी का दिल जीत लेंगे. 

बहुत से लोग उसके डांस को देखकर वीडियो भी बना रहे हैं. डांस करते हुए शख्स का वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस का है. शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने कमेंट कर उसके डांस की खूब तारीफ की है. वहीं खबर बनाने तक शख्स के डांस के वीडियो को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Connaught Place Boy Dance, Dance Viral Video, Connaught Place Boy Dance Video, Rangeela, Film Rangeela, कनॉट प्लेस ब्वॉय डांस, डांस वायरल वीडियो, कनॉट प्लेस ब्वॉय डांस वीडियो, रंगीला, फिल्म रंगीला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com