विज्ञापन

Ab Tak 70: बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, शाहिद और अक्षय हुए फेल, सिर्फ एक फिल्म चख पाई कामयाबी का स्वाद

फिल्मों के शौकीन हैं तो इस रिपोर्ट को पढ़ने से पहले दिल थाम लीजिएगा. आज पूरे 70 दिन बीत चुके हैं और हम बता रहे हैं 70 दिनों का बॉक्स ऑफिस का हाल.

Ab Tak 70: बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, शाहिद और अक्षय हुए फेल, सिर्फ एक फिल्म चख पाई कामयाबी का स्वाद
Ab Tak 70: बॉलीवुड का 70 दिन का रिपोर्ट कार्ड
नई दिल्ली:

2025 को शुरू हुए पूरे 70 दिन हो चुके हैं. जैसा कि सनी देओल ने दामिनी में कहा था तारीख पे तारीख उसी तरह हर हफ्ते और कभी कभी कुछ हफ्तों के ब्रेक के बाद फिल्म पे फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन नहीं मिली एक अदद हिट. इस हिट का सूखा अब इतना अखर रहा है कि ये रिपोर्ट लिखते हुए भी हाथ कांप रहे हैं क्योंकि हालात बहुत ही चिंताजनक हैं. जनवरी से अब मार्च तक अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जो बॉक्स ऑफिस पर कदम जमा पाई हो.

जनवरी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काईफोर्स आई. इस फिल्म का बजट 160 करोड़ था और इसकी कमाई 109.80 करोड़ रही. इसके बाद देवा थोड़ी प्रॉमिसिंग लगी थी लेकिन शाहिद कपूर लंबी इनिंग खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. करीब 50 से 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 59.36 करोड़ रुपये कमाए. अब आप खुद ही कहिए क्या आप इसे हिट कह पाएंगे. अगर वाकई फिल्म इतनी पसंद की गई होती तो इसका सीधा असर कमाई पर दिखता.

अब जनवरी से निकलकर फरवरी की तरफ बढ़ें तो याद रखने लायक विक्की कौशल की छावा ही नजर आती है. इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज था जो कि रिलीज के बाद भी नजर आया. अगर इस रिपोर्ट में कोई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की इज्जत बचा पाया है तो वो छावा ही है. ये फिल्म अभी तक थियेटर्स में है और कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है. ट्रेड ट्रैकिंग वेबसाइट सैक्निल्क की मानें तो छावा ने अब तक 530. 95 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 627.35 करोड़ है और वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 712.5 करोड़ की कलेक्शन कर डाली है. अब इससे साफ है कि अब तक 70 दिन में केवल एक ही फिल्म कामयाबी का स्वाद चख पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: