विज्ञापन

57 वर्षीय माधुरी दीक्षित ने 31 साल पुराने गाने चोली के पीछे क्या है पर डांस, फैंस बोले- एक माधुरी सौ स्टार्स पर भारी

आईफा अवॉर्ड्स 2025 में माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी झलक लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिली है.

57 वर्षीय माधुरी दीक्षित ने 31 साल पुराने गाने चोली के पीछे क्या है पर डांस, फैंस बोले- एक माधुरी सौ स्टार्स पर भारी
माधुरी दीक्षित ने चोली के पीछे गाने पर किया आईफा में डांस
नई दिल्ली:

7 से 9 मार्च तक जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 चला, जिसमें करीना कपूर खान ने दादा महान फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि दी तो वहीं शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और शाहिद कपूर जैसे सितारों ने अपने डांस परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. इसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखने को मिल चुकी है. इसी बीच माधुरी दीक्षित का 31 साल पुरानी फिल्म खलनायक के पॉपुलर गाने चोली के पीछे पर डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

आईफा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में लाल और पर्पल कलर के लहंगे में माधुरी दीक्षित चोली के पीछे क्या है गाने के हुक स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन से लेकर डांस परफॉर्मेंस ने फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. 

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, उनको परफॉर्म करते हुए देखना सौभाग्य की बात है! माधुरी दीक्षित नेने एक कारण से ही डांसिंग क्वीन हैं! इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, यह गाना माधुरी दीक्षित की तरह फॉरएवर है. दूसरे यूजर ने लिखा, वह मई में 58 साल की होने वाली हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, एक माधुरी सौ स्टार्स पर भारी. चौथे यूजर ने लिखा, 57 की उम्र में इतनी फिट हैं. 

गौरतलब है कि अल्का याग्निक और ईला अरूण द्वारा गाया हुआ गाना चोली के पीछे 1993 में आई खलनायक फिल्म का गाना है, जिसे सुभाई घई ने डायरेक्ट किया था. वहीं माधुरी दीक्षित के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और राम्या कृष्णन अहम रोल में नजर आईं थीं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: