विज्ञापन
Story ProgressBack

शोले को मात देने के लिए 44 साल पहले बनी थी ये फिल्म, 8 सुपरस्टार ने किया काम फिर भी हो गई फ्लॉप, विलेन बना स्टार कहलाई क्लासिक

बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि आठ-आठ सुपरस्टार्स ने एक साथ काम किया लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. क्या आप इस कल्ट क्लासिक फिल्म के बारे में जानते हैं?

Read Time: 2 mins
शोले को मात देने के लिए 44 साल पहले बनी थी ये फिल्म, 8 सुपरस्टार ने किया काम फिर भी हो गई फ्लॉप, विलेन बना स्टार कहलाई क्लासिक
बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि आठ-आठ सुपरस्टार्स ने एक साथ काम किया लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, बाद में फिल्म को कल्ट क्लासिक का टैग मिला. ये फिल्म थी मशहूर फिल्ममेकर रमेश सिप्पी की. इस मल्टीस्टारर फिल्म का नाम 'शान' है. इसमें विलेन की एक्टिंग ने हर किसी के दिल में जगह बनाई और आज तक याद किया जाता है. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. 

मल्टीस्टारर फिल्म 'शान' 1980 में रिलीज हुई. इस फिल्म में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, जॉनी वॉकर, राखी गुलजार, परवीन बाबी और बिंदिया गोस्वामी ने काम किया था. फिल्म में विलेन की भूमिका कुलभूषण खरबंदा ने निभाया, जिन्हें 'शाकाल' के रूप में देख फैंस दहल गए थे. हालांकि, उनका किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है.

कितनी बजट में बनी 'शान' 

रिपोर्ट्स के अनुसार, उस जमाने की 'शान' सबसे महंगी फिल्म थी. इसे बनाने में 6 करोड़ रुपए लगे थे. मतलब 'शोले' से भी दोगुना ज्यादा बजट में फिल्म बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह जलवा नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉक्स ऑफिस में फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में निगेटिव रिव्यूज के चलते कलेक्शन आगे नहीं बढ़ सका.

कल्ट क्लासिक बनी फिल्म 

'शान' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म ने अपना प्रभाव जरूर छोड़ा था. फिल्म में विलेन शाकाल की भूमिका निभा कुलभूषण खरबंदा हिंदी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर विलेन की लिस्ट में आ गए. उन्होंने 'शोले' के गब्बर जैसी ही पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद फिल्म मेकर्स ने इसे फिर से रिलीज करने का फैसला लिया. फिल्म जब दोबारा से सिनेमाघरों में आई तो ज्यादा कमाई की. तब उसने 8 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद 80-90 के दशक में इस फिल्म को टीवी पर लाया गया, जिसके बाद तो इसे खूब पसंद किया गया और फिल्म इस कदर हिट हुई कि कल्ट क्लासिक बन गई.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
1 साल की उम्र में मिली फिल्म, 9 साल के करियर में दिया फ्लॉप ही फ्लॉप, सिर्फ एक हिट देकर मुंहमांगी फीस लेता है ये एक्टर
शोले को मात देने के लिए 44 साल पहले बनी थी ये फिल्म, 8 सुपरस्टार ने किया काम फिर भी हो गई फ्लॉप, विलेन बना स्टार कहलाई क्लासिक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की रणनीति क्या होगी, कैसा करेगी टीम इंडिया परफॉर्म? समझना है तो देख लीजिए ये VIDEO
Next Article
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की रणनीति क्या होगी, कैसा करेगी टीम इंडिया परफॉर्म? समझना है तो देख लीजिए ये VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;