
फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसे भी स्टार हैं, जिनकी एक्टिंग ने लोगों को खूब इंप्रेस किया है, लेकिन इन स्टार्स को वो नाम नहीं मिला, जो उन्हे मिलना चाहिए था. बात करेंगे उस एक्टर की जो किसी फिल्म में होता है, तो दर्शकों का ध्यान इस पर ही टिका रहता है. इसके खाते में कई हिट फिल्में हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह एक्टर एक भी सोलो हिट नहीं दे सका. आज 50 साल का हुआ यह एक्टर अभी भी कुंवारा है, लेकिन एक समय था जब इस एक्टर का नाम 6 एक्ट्रेस से जुड़ा था, लेकिन किसी के भी साथ शादी ना हो सकी. इस एक्टर की ख्वाहिश थी कि वह इस महिला सीएम को भी डेट करे. आइए जानते हैं फोटो में दिख रहा आखिर कौन है यह स्टार.
किन हसीनाओं संग जुड़ा नाम?
इस एक्टर के पिता अपने जमाने में सुपरस्टार रह चुके हैं और अमिताभ बच्चन भी इसके पिता के आगे कुछ नहीं थे. बात कर रहे हैं दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना की, जो आज 28 मार्च को 50 साल के हो चुके हैं. अक्षय खन्ना ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन खुद के लिए एक भी हिट फिल्म दर्ज नहीं करा सके. अक्षय ने फेल होने के डर से पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर विनोद खन्ना ने बेटे को बॉलीवुड में भेज दिया. बॉलीवुड में जाने से पहले अक्षय ने एक्टिंग सीखी. फिर साल 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
किस CM से थी शादी करने की इच्छा ?
एक्टर के मुताबिक, उनका नाम श्रिया सरन, ऐश्वर्या राय, रिया सेन, तारा शर्मा, उर्वशी शर्मा, करिश्मा कपूर और ब्रिटिश मॉडल सेरा संग जुड़ चुका है. अक्षय ने ऐश के साथ फिल्म ताल और आ अब लौट चले में काम किया था. करण जौहर ने जब अक्षय से फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी एक्ट्रेस का नाम पूछा था तो एक्टर ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया था. फिल्म लव यू हमेशा के दौरान अक्षय का नाम रिया सेन से जुड़ा था. अक्षय ने सिमी ग्रेवाल के शो में कहा था कि वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता को डेट करना चाहते थे.अक्षय खन्ना ने बताया था कि जयललिता में कई खूबियां थी, जो एक्टर को भाती थी. अक्षय ने यह भी कहा था कि वह लव मैरिज ही करेंगे और सिर्फ शादी करने के लिए ही शादी नहीं करेंगे बल्कि एक अच्छी लाइफ पार्टनर के साथ जिंदगी बिताना पसंद करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं