
अजय देवगन और काजोल ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक राजू चाचा है. राजू चाचा में काफी बड़ी स्टारकास्ट थी. मगर फिर भी इसका जादू लोगों पर नहीं चल पाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और जब फ्लॉप साबित हुई थी तो मेकर्स को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन को बहुत काम करना पड़ा था. इस फिल्म को अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस किया था.
लंबी-चौड़ी थी स्टारकास्ट
राजू चाचा की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, ऋषि कपूर, संजय दत्त, टीकू तलसानिया समेत कई स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन ने बहुत पैसा लगाया था. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ वो प्रोड्यूसर भी बने थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि राजू चाचा के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन बहुत परेशान हो गए थे. उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था. उन्हें इससे उभरने में काफी समय लगा था. अजय की खास बात ये है कि इतना बड़ा झटका लगने के बाद भी उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना बंद नहीं किया. वो आज भी ऐसे ही हैं.
इतना किया था कलेक्शन
अजय देवगन की राजू चाचा उस समय में 25 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. 2000 के दशक में ये आंकड़ा बहुत बड़ा हुआ करता था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे-तैसे 20 करोड़ की कमाई की थी. ये उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग बहुत कम है. इस फिल्म को 5.1 रेटिंग मिली थी. फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता और उनके तीन बच्चों की थी.पिता की मौत के बाद काजोल उनकी केयरटेकर बनकर आती हैं. फिर प्रॉपर्टी हड़पने का खेल शुरू होता है. जिसमें अजय देवगन बच्चों के चाचा बन कर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं