समस्तीपुर जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में फंसा हाइड्रेंट पाइप, चिंगारी निकली तो मची अफरातफरी

समस्‍तीपुर जंक्‍शन पर जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर आने के दौरान हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर ट्रेन के एक कोच में फंस गया. इससे चिंगारी निकलने लगी और यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
समस्‍तीपुर जंक्‍शन पर चलती ट्रेन में हाइड्रेंट पाइप फंसने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समस्तीपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर रखा हाइड्रेंट पाइप ट्रेन के कोच में फंस गया और कई मीटर घिसटता गया.
  • लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे किसी यात्री या जानमाल को नुकसान नहीं हुआ.
  • घटना के बाद गैस कटर की मदद से पाइप को हटाया गया और ट्रेन के प्रभावित कोच की मरम्मत कर रात में रवाना किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
समस्‍तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक भीषण हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया. प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित रूप से रखा हाइड्रेंट पाइप चलती ट्रेन में फंस गया. हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना का पता चलते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इस घटना को समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कुछ कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही.

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की रात करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर आने के दौरान मुजफ्फरपुर छोर पर तुरंत वाटरिंग कार्य के लिए रखा गया हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर ट्रेन के एक कोच में फंस गया. पाइप प्लेटफॉर्म और कोच के बीच जाम हो गया और करीब 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा, जिससे प्लेटफॉर्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दौरान निकल रही चिंगारी को देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन काफी दूर तक जा चुकी थी.

ये भी पढ़ें: बिहार के अस्पताल में झाड़-फूंक! इमरजेंसी वार्ड में लोगों ने देखा भगत का 'मैजिक शो', अब उठ रहे सवाल

गैस कटर की मदद से पाइप को काटकर हटाया

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन और संबंधित तकनीकी विभाग हरकत में आए. गैस कटर की मदद से पाइप को काटकर हटाया गया. जांच में प्रभावित कोच के निचले हिस्से के लैवेटरी क्षेत्र को क्षति पहुंचने और पीछे के कोच का फुटबोर्ड मुड़ने की पुष्टि हुई है. आवश्यक मरम्मत और फिटनेस जांच के बाद ट्रेन को रात करीब 1 बजे आगे के लिए रवाना किया गया. एहतियात के तौर पर दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी ट्रेन के साथ लगाए गए.

ये भी पढ़ें: बिहार : पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, सालों से जांच के इंतजार में बिसरा, पीड़ित परिवारों को न्याय कब?

रेल प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा लापरवाही मानते हुए संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के तहत जुर्माना लगाया है. वहीं, कार्य की निगरानी कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता (इंजीनियर) के खिलाफ रेल सेवक अनुशासन एवं अपील नियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही, सभी हाइड्रेंट और पाइप को रनिंग लाइन से सुरक्षित दूरी पर रखने और मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म उपकरणों की सुरक्षा समीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं: डीआरएम

इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. इस मामले में जिम्मेदार पाए गए कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 600 किलो सोना दान करने वाले दरभंगा राज की अभी कितनी संपत्ति, आखिरी महारानी के निधन के बाद अब कौन होगा वारिस?

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Bulldozer Action: Varanasi में लगातार बुलडोजर एक्शन जारी, अतिक्रमण पर हो रहा वार!