"महंगाई को लेकर आंदोलन क्यों नहीं करते...": BJP पर तेजस्वी यादव का तंज

तेजस्वी यादव ने अपने ख़िलाफ़ चार्जशीट पर कहा कि ना ये पहला ना अंतिम चार्जशीट हैं. लेकिन वो बीजेपी से डरने वाले नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पटना: बिहार विधानसभा में डिप्टी CM तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर हंगामा जारी है. बीजेपी के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है. आज राजधानी पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी के आंदोलन आरजोडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज किया है.

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार सरकार दस लाख नौकरी और 10 रोजगार की दिशा में काम कर रही है. 3 लाख सरकारी नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला गया है. स्वास्थ्य विभाग में भी जल्दी ही वैकेंसी आएगी और बिहार के लोगों को नौकरी मिलेगी. तेजस्वी यादव ने अपने ख़िलाफ़ चार्जशीट पर कहा कि ना ये पहला ना अंतिम चार्जशीट हैं. लेकिन वो बीजेपी से डरने वाले नहीं है.

तेजस्वी यादव कहा कि देश में मुद्दे की बात होनी चाहिए. बीजेपी के लोगों ने कई सालों के बाद प्रदर्शन किया है. बीजेपी वालों को महंगाई से कोई मतलब नहीं है. इनकों महंगाई को लेकर आंदोलन करना चाहिए. गैस, तेल, सब्जियों के दाम को लेकर बीजेपी को प्रदर्शन करना चाहिए. अभी देश में बेरोजगारी है. लोगों से नौकरी छीनी जा रही है. जब केंद्र में सत्ता में नहीं थे, तब महंगाई डायन लगती थी. अब सत्ता में हैं तो महंगाई भौजाई लगती है.

बिहार विधानसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. बीजेपी में भी कई मंत्री, विधायक, सांसद ऐसे है जो किसी ना किसी नेता के बेटे और बेटियां हैं. बीजेपी के नेताओं को अपने ऊपर परिवारवाद नजर नहीं आता है.

ये भी पढ़ें:- 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी BJP,जानिए बीजेपी का प्लान

दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर : सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डरों से भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article