तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे... तेजप्रताप ने एक और पोस्ट कर विरोधियों पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक लेकिन सियासी संदेश पोस्ट करते हुए संकेत दिया कि उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन वे इनसे विचलित नहीं होंगे. 

तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा 

मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी. 

तेज प्रताप यादव ने इस संदेश में जहां अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अप्रत्यक्ष रूप से अर्जुन बताया है, वहीं खुद को उनका "कृष्ण" बताते हुए यह संकेत भी दिया कि वे उनके मार्गदर्शक की भूमिका में हैं. साथ ही पार्टी और परिवार के भीतर मौजूद कथित 'जयचंदों' का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी साफ किया कि विरोधियों की हर चाल का वे जल्द पर्दाफाश करेंगे. 

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने आज सुबह भी एक ट्वीट किया था.  जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे प्यारे मम्मी पापा...मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.

ये भी पढ़ें-: प्रचंड वेग में तीस्ता, जानिए असम से लेकर बंगाल तक नदियों की हालत कितनी विकराल

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Putin India Visit: Modi-Putin का 'याराना' देख, Trump-Jinping-Shehbaz दंग! India Russia
Topics mentioned in this article