तेज प्रताप के पोस्ट में जिसका हुआ जिक्र, जानिए कौन हैं अनुष्का यादव, जिसे बताया गया 12 साल पुराना प्यार

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मेरे साथ तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव.

Tej Pratap Love Story: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की लव स्टोरी शनिवार को सुर्खियों में रही. तेज प्रताप ने खुद फेसबुक पोस्ट करते हुए अनुष्का यादव को अपनी गर्लफ्रेंड बताया. उन्होंने यह भी बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को 12 साल से जान रहे हैं. एक-दूसरे को प्यार कर रहे हैं. तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक बार यह पोस्ट डिलीट किया गया. बाद में फिर पोस्ट किया गया. फिर दो-तीन घंटे बाद फेसबुक से फिर इस पोस्ट को डिलीट किया गया.  इसके बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. 

तेज प्रताप यादव बोले- मेरा फेसबुक हैक हुआ

तेज प्रताप यादव ने लिखा - मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तश्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें.

Advertisement

अब जानिए इससे पहले की कहानी

पहले जानिए कैसे सामने आई तेज प्रताप की प्रेम कहानी

तेज प्रताप की प्रेम कहानी खुद उनके ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से सामने आया. जहां एक लड़की की फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा गया कि- 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं.'

Advertisement

तेज प्रताप बोले- बहुत दिनों से बताना चाह रहा था

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा, मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.

Advertisement

पोस्ट को एक बार डिलीट भी किया गया

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर हजारों लोग अपना रिएक्शन देने लगे. लेकिन तभी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से तेजप्रताप के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से यही पोस्ट दोबारा किया गया. जिस पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. कुछ लोग उनके शादी और पारिवारिक कलह को लेकर सवाल भी कर रहे हैं.  

Advertisement

अब जानिए तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का हैं कौन

तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं. अनुष्का का भाई पहले राजद में था. बताया जाता है कि अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था. भाई के राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए. हालांकि बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था. अभी वो पशुपति यादव की पार्टी में है.

अनुष्का के भाई आकाश छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष थे

मिली जानकारी के मुताबिक़ अनुष्का यादव के पिता का नाम मनोज यादव है. मनोज यादव का परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है. अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव एक समय छात्र आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे. जिन्हें तेजस्वी यादव ने पद से हटा दिया था, जिसपर पार्टी में बवाल भी हुआ था.

बताया जाता है कि आकाश यादव की नियुक्ति तेजप्रताप यादव ने कर दी थी, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किसी भी नियुक्ति से इनकार कर दिया था. आकाश यादव वाली घटना 2021 की है. आकाश यादव अभी पशुपति पारस की पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

मालदीव से सामने आई तेज प्रताप की प्रेम कहानी

तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी मालदीव से सामने आई है. बताते चले कि तेज प्रताप अभी मालदीव के ट्रिप पर है.  उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ध्यान की मुद्रा में दिख रहे हैं. इस पोस्ट पर तेज प्रताप ने लिखा- 'शांति जीवन में बहुत जरूरी है. इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है.'

भाजपा, जदयू  तेज प्रताप पर हमलावर

तेज प्रताप की प्रेम कहानी सामने आते ही भाजपा, जदयू के नेता राजद परिवार पर हमलावर दिखे. भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान और जदयू प्रवक्ता अंजूम आरा ने तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या से जुड़े सवालों को उठाते हुए कहा कि उनकी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई. अब उनका क्या होगा. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने इसे तेज प्रताव का निजी मामला बताते हुए किसी प्रकार की राजनीति करने को गलत बताया है. 

यह भी पढ़ें - 12 साल से हम रिलेशन में हैं... तेज प्रताप ने फोटो पोस्ट कर अनुष्का के साथ किया प्यार का इजहार

Featured Video Of The Day
Corona Update: Dr. Guleria से जानिये, क्या कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की ज़रूरत है? | COVID 19