मुंबई में निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से बिहार के सात मजदूरों की मौत

मरने वालों में से चार मजदूर समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव के रहने वाले थे और तीन बेगूसराय के थे, मृतकों के परिवार शोक में डूबे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
समस्तीपुर जिले में मृतकों के परिवार शोक में डूब गए हैं.
पटना:

मुंबई में निर्माणाधीन 40 मंजिला मकान की लिफ्ट गिरने से समस्तीपुर के चार मजदूरों की और बेगूसराय के तीन मौत हो गई. इस घटना पर समस्तीपुर में मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया. मरने वाले सभी मजदूर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव और बेगूसराय जिले के रहने वाले थे. 

मुंबई में लिफ्ट गिरने से समस्तीपुर जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान  किशनपुर टभका वार्ड 10 के उमेश दास के पुत्र सुनील कुमार दास, होरिल दास के पुत्र रूपेश कुमार दास , योगेंद्र दास के पुत्र कारी दास और धनपत दास के पुत्र मंजेश चौपाल के रूप में की गई है. 

इस घटना की सूचना के बाद मृतकों के गांव में उनके परिवारों में कोहराम मच गया है.  घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लंबे समय से मुंबई में रहकर मकान निर्माण के कार्य से जुड़े थे. सभी मजदूर  मुंबई के ठाणे में मकान निर्माण कार्य खत्म करने के बाद लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे. लिफ्ट में सात लोग सवार थे. इनमें चार समस्तीपुर के और तीन बेगूसराय के थे. अचानक लिफ्ट फेल हो गई जिससे लिफ्ट में सवार सभी सातों मजदूर तेजी से नीचे जा गिरे. इससे सातों की मौत हो गई. 

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि कारी दास लंबे समय से मुंबई में रहकर मकान निर्माण में मजदूरी कर रहा था. कुछ सप्ताह पूर्व वह गांव आया था. इसके बाद वह गांव के सुनील और रूपेश को अपने साथ मुंबई ले गया था, जबकि मंजेश पूर्व से ही मुंबई में रह रहा था. 

Advertisement

लोगों ने बताया कि सभी मृतकों के शव विभूतिपुर लाए जा रहे हैं. अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकारी स्तर से परिवारों को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: Jammu, Samba और Pathankot में पाकिस्तान का Drone Attack
Topics mentioned in this article