ये कोई मुगल-ए-आजम चल रहा है क्या? तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को चेताया

शादी को लेकर आकाश ने कहा कि लड़का और लड़की की ओर से ही अगर बातें सामने आए तो ही बेहतर होगा कि इन दोनों ने कब शादी की. उन्होंने कहा कि जो इसमें इंवॉल्व हैं, वो लोग बोलेंगे तो ज्यादा इंपैक्ट पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के प्रकरण को लेकर अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आकाश ने कहा कि अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है, उसका जो भी फैसला होगा, हम पूरी मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए और एक अच्छा भविष्य जो होगा मेरी बहन का, हम उसके साथ खड़े हैं.

तेज प्रताप यादव बलात्कारी नहीं है- अनुष्का के भाई आकाश यादव

उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकाले जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं. क्या तेज प्रताप यादव बलात्कारी हैं? नहीं ना... ये मुगल-ए-आजम चल रहा है क्या? ये वो दौर नहीं है, जब प्रेम विवाह करने पर हत्या कर दी जाती थी. ये संविधान का दौर है, कानून है. आज आप ऐसा नहीं कर सकते. व्यस्क होने के नाते ये किसी का नैतिक अधिकार है कि वो किसी से बात करे, प्यार करे और शादी करे.

अनुष्का यादव के भाई ने कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ गलत किया गया है, ये गलत है. तेज प्रताप के रूप में उनकी पार्टी में कोई था जो अर्जुन कह कर लोगों से उसके लिए लड़ता था. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को पागल और जोकर बनाने का प्रयास किया गया. 

वहीं शादी को लेकर आकाश ने कहा कि लड़का और लड़की की ओर से ही अगर बातें सामने आए तो ही बेहतर होगा कि इन दोनों ने कब शादी की. उन्होंने कहा कि जो इसमें इंवॉल्व हैं, वो लोग बोलेंगे तो ज्यादा इंपैक्ट पड़ेगा.

Advertisement

तेजस्वी ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकलवाया- आकाश यादव

उन्होंने कहा कि दोनों व्यस्क हैं और निजी फैसले पर बोलने का अधिकार उन्हें ही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के मालिक होने के नाते तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकलवा दिया, घर से निकलवा दिया. ऐसे में मैं अपनी बहन का बड़ा भाई होने के नाते मैं उसे गोली नहीं मारूंगा.

Advertisement
आकाश यादव ने कहा कि मैं तो संवाद की बात कर रहा हूं. लालू यादव के परिवार के आगे हाथ जोड़ रहा हूं, कि जो ये चरित्र हनन किया जा रहा है, उसे तुरंत रोकने का प्रयास करें. इसको ज्यादा बढ़ावा ना दें. उनके घर में बाहरी लोग प्रवेश कर चुके हैं, वो लोग उन्हें बर्बाद कर देंगे.

बहन के चरित्र पर उठ रहे सवालों का सही समय पर देंगे जवाब- आकाश

आकाश ने कहा कि अनुष्का यादव अभी हमारे घर पर है. हमारा बस एक ही लाइन में कहना है कि जो भी घटना हो रही है, जो सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. उसी के माध्यम से सारी जानकारी हम लोगों को मिल रही है, अन्यथा हम लोगों को किसी बात की जानकारी नहीं थी. लालू परिवार को लेकर आकाश यादव ने सलाह देते हुए कहा कि मेरी बहन के ऊपर जो चरित्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनको हम सही समय पर जवाब देंगे.
 

Advertisement