सुल्तानगंज इलाके में गोलीबारी मामला: हॉस्टल में रची गई थी साजिश, 7 गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास बम बनाने की सामग्री भी बरामद की है. जिससे ये साफ हो जाता है कि ये छात्र किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉस्टल से मिला बम बनाने का सामान
पटना:

पटना के सुल्तानगंज इलाके में बीते दिनों हुई बमबारी और गोलीबारी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस इस मामले की शुरुआती जांच पूरी होने के बाद सात संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि इस गोलीकांड की पूरी योजना हथुआ हॉस्टल में रहते हुए बनाए गई थी. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास बम बनाने की सामग्री भी बरामद की है. जिससे ये साफ हो जाता है कि ये छात्र किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी में थे. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सीवी रमन हॉस्टल में जमकर बमबाजी और गोलीबारी की गई थी. इस गोलीबारी में उस समय दो छात्र घायल हो गए थे. 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित सीवी रमन हॉस्टल में जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई थी. इस घटना में दो छात्र घायल हो गए थे.घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया. पुलिस लगातार मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य छात्रों की भूमिका की भी छानबीन जारी है.

यह भी पढ़ें: ये मां आज भी अपने दोनों बच्चों की तस्वीर देखते ही फफक पड़ती है

यह भी पढ़ें: पटना NEET छात्रा की मौत: कहां तक पहुंची SIT जांच, खुलासे में क्यों हो रही देर? जानिए बड़े अपडेट्स

Featured Video Of The Day
VIDEO: कुछ संत लगातार उन्हें परेशान कर रहे... हर्षा रिछारिया का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article