मदरसे में पढ़ने वाली 16 साल की लड़की से मौलाना ने किया निकाह, बिहार के मुजफ्फरपुर का केस

मनियारी थाने के दरोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि छात्रा के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था. आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान मौलाना ने दावा किया है कि लड़की से निकाह कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर:

दो दिन पहले एक मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से कॉपी खरीदने निकली थी. लेकिन घर नहीं लौटी. घरवाले बेटी का इंतजार करते रहे और देखते ही देखते रात हो गई. परिवार वालों ने जब अपनी बच्ची की खोजबीन शुरू की तब पता चला कि उसे मदरसे के मौलाना के साथ जाते देखा गया है. इस दौरान मौलाना का फोन एक व्यक्ति के पास आया. बातचीत में उसने बताया कि लड़की मेरे पास है लेकिन लड़की से बातचीत नहीं कराई. घर वालों को जब ये बात पता चली तो वो हैरान हो गए और सोचने लगे की आखिर उनकी बच्ची को पढ़ाने वाले मौलाना ने ऐसा क्यों किया. ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र का है.

छात्रा पर आया मौलाना का दिल

मदरसे में पढ़ाते समय मौलाना को लड़की से प्यार हो गया. इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ बच्ची को अगवा कर लिया.  16 वर्षीय छात्रा को 50 साल के आरोपी मौलाना ने शादी की नीयत से अगवा किया था.

  • लड़की के परिजनों ने मनियारी थाने में केस दर्ज करवाया है.
  • आरोपी मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था.
  • पढ़ाते-पढ़ाते मौलाना को छात्रा से प्यार हो गया.
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.
  • पुलिस ने आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.
  • पूछताछ में मौलाना ने बताया कि वह लड़की से निकाह कर चुका है. 

मनियारी थाने के दरोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि छात्रा के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था. आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान मौलाना ने दावा किया है कि लड़की से निकाह कर लिया है.  उसने कहा कि उसकी मंशा अपहरण करने की नहीं थी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मौलाना से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट-कौशल किशोर पाठक

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर लगाया BPSC छात्रों को धमकाने का आरोप, वीडियो शेयर कर बोलीं ये बात

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi के हाइड्रोजन बम, कट्टा विवाद और Yogi का Mafia पर एक्शन | Bihar Elections