लालू यादव की तबीयत पर डॉक्टर ने क्लियर की पूरी पिक्चर.
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बुधवार को इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर' की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती कराया गया है.
बुधवार को लालू की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लालू की तबीयत पर पटना में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ-साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव और पार्टी के नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी का बयान सामने आया है.
कलेजे वाले आदमी है, जल्द सुधार होगा... लालू की तबीयत पर तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें पता चला कि उनका BP अचानक से बहुत कम हो गया था. उनको चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया. अभी उनकी तबीयत स्थिर है. अब उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाया जाएगा. उनको परेशानी हो रही है लेकिन वो कलेजे वाले आदमी हैं. मुझे लगता है कि उनकी सेहत में जल्द सुधार होगा."
तेजस्वी बोले- कंधे पर घाव था, बीपी गिरकर 88/44 पहुंच गया था
लालू की तबीयत पर तेजस्वी यादव ने आगे बताया, "कई दिनों से उनके कंधे पर घाव था, जिससे गंभीर संक्रमण हो गया था. हम लगातार उनकी निगरानी कर रहे थे और पाया कि उनका रक्तचाप बहुत कम रहता था. आज जब उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाना था, तो जांच में पता चला कि उनका बीपी अचानक गिरकर 88/44 हो गया था."
अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- चिंता की कोई बात नहीं
वहीं राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, "उनका रक्तचाप कम हो गया था, जिसके कारण स्थिति चिंताजनक हो गई थी. इसी कारण उन्हें अस्पताल लाया गया था. सभी विशेषज्ञों ने उनकी स्थिति पर नज़र रखी और उनका रक्तचाप अब सामान्य हो गया है. वे आज एम्स में इलाज के लिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे. चिंता की कोई बात नहीं है."
डॉक्टर बोले- अब लालू का बीपी कंट्रोल में
पटना पारस हॉस्पिटल के पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. प्रकाश सिन्हा ने लालू की तबीयत पर बताया कि, "उन्हें बुखार भी था और उन्हें दवा दी गई है. जब वे आए थे, तो उनका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर था, लेकिन जल्द ही उन पर उपचार का असर होने लगा और वे सतर्क हो गए. उन्होंने सभी से बात की. उन्हें आज दिल्ली जाना है. उनका रक्तचाप ठीक हो गया है..."
यह भी पढ़ें - तबीयत ज्यादा बिगड़ गई क्या... लालू यादव के स्वास्थ्य पर क्या बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी?