Jamui Election Result: जमुई में BJP की श्रेयसी सिंह की प्रचंड जीत, RJD के शमशाद आलम को 51 हजार वोटों से हराया

Jamui Election Result 2025: बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने लगभग 51 हजार वोटों से आरजेडी के शमशाद आलम को मात दे दी है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी मुकाबले में नजर नहीं आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jamui Election Results Latest Updates: जमुई में कौन मार रहा बाजी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त दी है. जमुई सीट ऐसी ही एक सीट साबित हुई.
  • जमुई सीट पर बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने आरजेडी के शमशाद आलम को लगभग 51 हजार वोटों से परास्त किया.
  • जमुई विधानसभा में इस बार 12 उम्मीदवार थे, तीसरे नंबर पर रही जन सुराज पार्टी कहीं मुकाबले में नजर ही नहीं आई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jamui Election Final Result: बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की आंधी के सामने महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार के चुनाव में जमुई विधानसभा सीट भी हाईप्रोफाइल सीटों में से एक थी और इसलिए जमुई विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर सबकी निगाहें थी. यहां भी एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने लगभग 51 हजार वोटों से आरजेडी के शमशाद आलम को मात दे दी है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी मुकाबले में नजर नहीं आई, तीसरे नंबर पर होने के बावजूद जनसुराज के अनिल प्रसाद के खाते में 6000 वोट भी नहीं आएं.

जमुई चुनाव परिणाम 2025 

जमुई विधानसभा में 69.38 फीसदी मतदान हुआ था. झाझा विधानसभा सीट में 71.63% और चकाई में  72.79%  वोटिंग हुई है. सिकंदरा में 64.40 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  • 1 लाख 62 हजार 867 पुरुष मतदाता
  • 1 लाख 48 हजार 884 महिला मतदाता

बिहार-झारखंड की सीमा पर जमुई विधानसभा सीट पर 2020 में भाजपा पहली बार जीती थी. पिछले चुनाव में बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने ही विजय पताका फहराई थी.जमुई चुनाव में इस बार 12 उम्मीदवार थे. बीजेपी ने फिर श्रेयसी सिंह को टिकट दिया तो तेजस्वी यादव ने शमशाद आलम को टिकट दिया. जन सुराज पार्टी ने अनिल प्रसाद साह को प्रत्याशी बनाया. श्रेयसी सिंह को फिर से टिकट देने का दांव बीजेपी के लिए काम कर गया.

जमुई का इतिहास

जमुई का इतिहास में पुराना नाम जांभ्ययाग्राम था. जैन धर्मग्रंथों के अनुसार, भगवान महावीर को यहां ऋजुपालिका नदी किनारे ज्ञान प्राप्त हुई था. जिले में गिद्धेश्वर मंदिर और पत्नेश्वर मंदिर प्रमुख हैं. गिद्धेश्वर मंदिर की एक पौराणिक धर्मस्थल है.पत्नेश्वर मंदिर जमुई में करीब 800 साल पुराना माना जाता है.

जमुई विधानसभा का चुनावी इतिहास

जमुई विधानसभा में 17 चुनाव हो चुके हैं. कभी कांग्रेस ने यहां पांच बार परचम लहराया, लेकिन 1957 में सीपीआई ने जीत हासिल की थी, सपा, जनता पार्टी, जदयू, जनता दल और राजद ने यहां जीत का स्वाद चखा. बीजेपी ने पिछली बार जीत का परचम लहराया. श्रेयसी सिंह ने राजद के विजय प्रकाश यादव को हराया था.

जमुई विधानसभा सीट पर यादव, मुस्लिम के साथ राजपूत वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं. ये जातीय गोलबंदी ही चुनाव नतीजे में अहम साबित होती है.

Advertisement

Bihar Election Results Live : बिहार में नीतीशे सरकार या तेजस्वी मारेंगे बाजी, हर अपडेट पढ़िए

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत में रह रही रूसी महिलाओं ने पुतिन की यात्रा पर हिंदी में जो कहा... | Top News
Topics mentioned in this article