बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त दी है. जमुई सीट ऐसी ही एक सीट साबित हुई. जमुई सीट पर बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने आरजेडी के शमशाद आलम को लगभग 51 हजार वोटों से परास्त किया. जमुई विधानसभा में इस बार 12 उम्मीदवार थे, तीसरे नंबर पर रही जन सुराज पार्टी कहीं मुकाबले में नजर ही नहीं आई.