तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जापान की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के संबंध में उनकी मुलाकात और बैठकों से संबंधित खबरों पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, मगर मंगलवार सुबह जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कटाक्ष के तौर पर बयान आया तो वह काफी चौंकाने वाला था. तेजस्वी यादव ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह सच में आश्चर्यजनक था.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि-
नीतीश चच्चा 'Love in Tokyo' कर रहे हैं.
8 साल पहले उन्होंने कहा था 'ले गई दिल गुड़िया जापान की.'
लगता है चच्चा अब उसे पूरा कर रहे हैं...
कितनी रंगीन हैं फ़िज़ाएं जापानी परियां मुस्कराए
हर मोड़ पर जवानी कहती है प्यार की कहानी
आई वो कैबरे की रानी जिसकी अदा में जिंदगानी
ले गई दिल... इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया-
“शुरू हुई ढलान तो चच्चा चले जापान
अब कुछ ना बचल बंद भइल दुकान”
सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश चच्चा... कोसी इलाके में दौरा के दौरान तेजस्वी ने फिर से एक और ट्वीट किया और नीतीश कुमार पर तंज कसा-
हमरा बुलावत किसान नौजवान
नीतीश चच्चा के लौकत बस जापान
सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश जी.....
#LoveInTokyo
इसके बाद तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने मोर्च संभाला. उन्होंने कहा कि- हक़मार जी... अगस्त 2016 में आपने डिप्टी सीएम रहते यूरोप की यात्रा की थी. सरकारी दौरा बनाकर यूरोप में ख़ूब फ़ोटोशूट कराया. बिहार की जनता के पैसे पर खुद के साथ अपने चेले-चपाटियों को ले जाकर ख़ूब मज़े किये. बिहार की जनता अब भी जानना चाहती है कि आपके यूरोप दौरे से राज्य को क्या फ़ायदा पहुंचा?
निश्चित रूप से बिहार में धीरे-धीरे राजनीतिक करवाहट बढ़ती जा रही है. इससे पहले तेजस्वी यादव शनिवार को नीतीश कुमार के साथ मंच पर बैठने से बचने के लिए भोजपुर में शहीद के गांव चले गए थे.
VIDEO: लालू जी को बेल जरूर मिलेगी, हम हाईकोर्ट जाएंगे : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि-
नीतीश चच्चा 'Love in Tokyo' कर रहे हैं.
8 साल पहले उन्होंने कहा था 'ले गई दिल गुड़िया जापान की.'
लगता है चच्चा अब उसे पूरा कर रहे हैं...
कितनी रंगीन हैं फ़िज़ाएं जापानी परियां मुस्कराए
हर मोड़ पर जवानी कहती है प्यार की कहानी
आई वो कैबरे की रानी जिसकी अदा में जिंदगानी
ले गई दिल...
“शुरू हुई ढलान तो चच्चा चले जापान
अब कुछ ना बचल बंद भइल दुकान”
सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश चच्चा...
हमरा बुलावत किसान नौजवान
नीतीश चच्चा के लौकत बस जापान
सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश जी.....
#LoveInTokyo
इसके बाद तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने मोर्च संभाला. उन्होंने कहा कि- हक़मार जी... अगस्त 2016 में आपने डिप्टी सीएम रहते यूरोप की यात्रा की थी. सरकारी दौरा बनाकर यूरोप में ख़ूब फ़ोटोशूट कराया. बिहार की जनता के पैसे पर खुद के साथ अपने चेले-चपाटियों को ले जाकर ख़ूब मज़े किये. बिहार की जनता अब भी जानना चाहती है कि आपके यूरोप दौरे से राज्य को क्या फ़ायदा पहुंचा?
निश्चित रूप से बिहार में धीरे-धीरे राजनीतिक करवाहट बढ़ती जा रही है. इससे पहले तेजस्वी यादव शनिवार को नीतीश कुमार के साथ मंच पर बैठने से बचने के लिए भोजपुर में शहीद के गांव चले गए थे.
VIDEO: लालू जी को बेल जरूर मिलेगी, हम हाईकोर्ट जाएंगे : तेजस्वी यादव
Featured Video Of The Day
GST Update 2025: GST में बड़ा बदलाव, घर बनाना हुआ सस्ता! | GST Update 2025 | GST Slab Reduced