एक बहू ऐसी भी... प्रेमी संग की सास की हत्या, मामला जान पुलिस के भी उड़े होश

बिहार में एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और सास को मारने के बाद शव को फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतामढ़ी :

एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. ये मामला तब सामने आया जब महिला का शव कन्हौली थाना क्षेत्र के पिपरा दादन में मिला. 4 मई को शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि शव सरवर पुर की सुंदर देवी का है. पुलिस ने सुंदर देवी के घरवालों को इसकी जानकारी दी. मानवता को शर्मशार करने वाला ये मामला सीतामढ़ी जिले के भुतही थाना क्षेत्र केपिपरा दादन का है.

कन्हौली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सदर डीएसपी टू आशीष आनंद के नेतृत्व में कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार और भूतही थाना की टीम मामले की जांच की गई. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि सुंदर देवी की हत्या उसकी बहू ने ही की है. बहू ने अपने प्रेम प्रसंग मिलकर इस हत्या का अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने कातिल बहू आशा देवी और प्रेमी बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ को गिरफ्तार कर दिया है, इनके अलावा और लोगों की गिरफ्तारी गुई है.

इस वजह से की हत्या

बताया जा रहा कि बृजनाथ आशा से मिलने के लिए उसके घर आया था. तभी सुंदर देवी ने दोनों को एक साथ देख लिया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर सुंदर देवी की हत्या कर दी. 

रिपोर्टर- अमरनाथ सहगल 

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article