बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में भी साम्प्रदायिक तनाव; गोलीबारी, पथराव और आगजनी हुई

पश्चिम बंगाल और गुजरात में रामनवमी पर्व पर हुई हिंसा, सासाराम में पथराव से एक पुलिस कर्मी और दर्जन भर अन्य लोग घायल, बिहार शरीफ में दो लोगों को गोली लगी

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
बिहार के सासाराम में हुई हिंसा के दौरान कई घरों में आग लगा दी गई.
पटना:

रामनवमी पर्व पर पश्चिम बंगाल और गुजरात में हुई हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में भी साम्प्रदायिक तनाव की खबर है. यहां दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के अलावा कुछ घरों में आग लगाने की घटनाएं भी हुई हैं. प्रशासन का कहना हैं कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.बिहार के बिहार शरीफ में भी रामनवमी पर तनाव के हालात बने. रामनवमी के जुलूस के दौरान कांटा पर मोहल्ले में पथराव हुआ. दोनों ओर से किए गए हमलों में दो लोगों को गोली लगी हैं. पथराव में तीन लोग जख्मी हुए हैं.

बिहार के सासाराम में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई. इससे शहर में माहौल बिगड़ गया. दरअसल गुरुवार को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के दौरान ही दो गुटों के बीच विवाद के कारण तनाव बन गया था. आज दोपहर में दोनों गुटों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया. पथराव से एक पुलिस कर्मी और दर्जन भर अन्य व्यक्ति घायल हो गए.

 रोहतास के एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों  को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. माहौल को शांतिपूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. फायरिंग की घटना नहीं हुई है. इस घटना में एक पुलीस कर्मी का सर फटा है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. धारा 144 लगा दी गई है मामले पर नजर रखी जा रही है. 

बता दें कि आगामी 2 अप्रैल को सम्राट अशोक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सासाराम आने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. शहर में धारा 144 लागू की गई है.

Advertisement

बिहार के नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में भी रामनवमी पर तनाव के हालात बने. बिहार शरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान कांटा पर मोहल्ले में पथराव हुआ. इसके बाद वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों ओर से हमले की घटना हुई. इस दौरान दो लोगों को गोली लगी हैं. पथराव में तीन लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन भी झड़प

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद आज फिर झड़प हुई. एएनआई की खबर के मुताबिक, हावड़ा में आज भी पत्‍थरबाजी की एक घटना हुई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान गुरुवार को दो समूहों के बीच हिंसा हो गई थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

शिबपुर इलाके में जिस सड़क पर हिंसा की घटना हुई थी, उसे यातायात के लिए खोलने के कुछ ही घंटों बाद वहां पथराव और आगजनी की ताज़ा घटनाओं की सूचना मिली. शिबपुर इलाके में झड़पों के बाद कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहां रामनवमी के जुलूस के दौरान कथित भड़काऊ नारेबाजी और पथराव के बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई थी. 

Advertisement

गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं द्वारा रामनवमी की शोभायात्राएं निकाली गईं. विहिप के प्रवक्ता सौरीश मुखोपाध्याय ने कहा कि विहिप ने इस अवसर पर राज्य भर में 1,000 बड़ी और छोटी शोभायात्राओं का आयोजन किया. हावड़ा, खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में हजारों लोगों ने ‘जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए शोभायात्रा में भाग लिया.

गुजरात में 24 लोगों को हिरासत में लिया गया
उधर, गुजरात के वडोदरा शहर में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में रामनवमी के दिन जुलूस पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है. वडोदरा के पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है और सभी नियमित गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं. उन्होंने कहा, "वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई पथराव की दो घटनाओं के सिलसिले में हमने अब तक 24 लोगों को हिरासत में लिया है. प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

ये भी पढ़ें:-

आम आदमी पार्टी का 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान शुरू, दिल्ली में सभा आयोजित

दिल्ली आबकारी नीति: ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls
Topics mentioned in this article