बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. मोकाम क्षेत्र में उपचुनाव आरजेडी विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है. सिंह की पत्नी नीलम देवी को आरजेडी ने मैदान में उतारा है. जबकि गोपालगंज सीट पर उपचुनाव चार बार के बीजेपी विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन के कारण आवश्यक हो गया है, जिनकी पत्नी कुसुम देवी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
हालांकि, दोनों सीटों के लिए चल रहे चुनाव प्रचार से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य कारणों से दूर हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, " सारी बातों को छोड़ कर अब हम साथ आ गए हैं. वापस अपने जगह पर. अब तो इसको (तेजस्वी यादव) आगे बढ़ाना है. जनता मालिक है. जीत-हार का फैसला वो ही करती है. लेकिन वहां के लोगों से हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आरजेडी उम्मीदवार दोनों जहग जीतने की स्थिति में हैं."
उन्होंने कहा, " मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गई, इस वजह से हम प्रचार में नहीं जा पाए. लेकिन लोगों से हमारी बातचीत तो होती ही रहती है ना. ऐसे में चिंता की जरूरत नहीं है. बीजेपी से हम अगल हो गए हैं. उनसे हमें कोई मतलब नहीं. ये तो सभी देख रहे कि वो हमारे बारे में कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं."
इधर, चुनाव प्रचार में नहीं जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने दो वीडियो जारी किए और आरजेडी के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुझे भी चुनाव प्रचार में जाना था, लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से मैं नहीं जा पा रहा हूं.
जनता से वोट की अपील करते हुए उन्होंने अपने कामों को गिनवाया और भविष्य में जो काम करेंगे उसकी चर्चा की. साथ ही ये भी कहा कि केंद्र से बार-बार विशेष राज्य का दर्जा मांगने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछड़े राज्यों पर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है. वो केवल अपना प्रचार करते रहती है ताकि कोई विकास की चर्चा ना करे. इसलिए बिहार के लोगों को सजग रहना चाहिए. मैं आ नहीं पाया लेकिन अपील करता हूं कि आप महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें.
यह भी पढ़ें -
-- गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंसिक सूत्र
-- दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में ज़हरीली हुई हवा, प्रदूषण का स्तर है 'बहुत खराब'
VIDEO: मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट