पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में मेगा वैक्सीन ड्राइव, CM नीतीश कुमार ने की पुष्ट‍ि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आप देखेंगे कि टीकाकरण किस स्तर पर होगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

17 सितंबर, यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में भी बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए इसकी पुष्ट‍ि भी की. 

उन्होंने कहा, 'आप देख‍िए कि कितने बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो रहा है. और पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आप देखेंगे कि ये किस स्तर पर होगा. हम लोग इसके लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहे और हर एक चीज पर नजर रखे हुए हैं. 

राज्य में बाढ़ के हालात और केंद्रीय टीम के दौरे से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, यहां हर बार बाढ़ के हालात बनते हैं और ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. केंद्र की टीम भी मदद के लिए आती है. उन्होंने जाकर देखा है कि कैसे पानी भरा है बावजूद इसके कि हम इसे लेकर लगातार प्रयास करते रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article