पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
पटना:
17 सितंबर, यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में भी बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए इसकी पुष्टि भी की.
उन्होंने कहा, 'आप देखिए कि कितने बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो रहा है. और पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आप देखेंगे कि ये किस स्तर पर होगा. हम लोग इसके लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहे और हर एक चीज पर नजर रखे हुए हैं.
राज्य में बाढ़ के हालात और केंद्रीय टीम के दौरे से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, यहां हर बार बाढ़ के हालात बनते हैं और ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. केंद्र की टीम भी मदद के लिए आती है. उन्होंने जाकर देखा है कि कैसे पानी भरा है बावजूद इसके कि हम इसे लेकर लगातार प्रयास करते रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News