- चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इतना बड़ा गठबंधन बर्बादी के कगार पर दिख रहा है.
- चिराग ने कहा कि महागठबंधन के लोग इस भ्रम में हैं कि वे एक ही सीट से कई उम्मीदवार उतार सकते हैं.
- चिराग ने कहा कि महागठबंधन ने हमें कई सीटों पर वॉकओवर दे दिया है, जो हमें चुनौतीपूर्ण लग रही थीं.
बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही आरोपी-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है. विरोधी दल एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे. चाहे वह सीटों को लेकर हो या फिर उम्मीदवारों को लेकर. अब चिराग पासवान महागठबंधन पर हमलावर हैं. वजह है आरजेडी द्वारा 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाना. चिराग का कहना है कि महागठबंधन में बिखराव का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- RJD ने 143 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, तेजस्वी राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा कि इतना बड़ा गठबंधन बर्बादी के कगार पर है. चिराग ने कहा कि अगर महागठबंधन के लोग इस भ्रम में हैं कि वे एक ही सीट से कई उम्मीदवार उतार सकते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि 'दोस्ताना लड़ाई' जैसी कोई चीज नहीं होती. लेकिन अब महागठबंधन ने हमें कई सीटों पर भी वॉकओवर दे दिया है, जो हमें चुनौतीपूर्ण लग रही थीं.
बता दें कि आरजेडी ने अपने 143 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट दिवाली के मौके पर जारी की है. इसमें सामाजिक समीकरणों का खास ध्यान रखा गया है. कुल 143 उम्मीदवारों में 24 महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या थोड़ी कम रखी है. हालांकि तेजस्वी राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे.