बांका में घरेलू कलह बनी त्रासदी! महिला ने दो मासूम बच्चों संग कुएं में कूदकर दी जान

मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत और मां की आत्मघाती कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, महिला का पारिवारिक जीवन पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण था. हालांकि, सच्चाई का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांका:

बिहार के बांका के चांदन प्रखंड अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के बियाही गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. घरेलू विवाद से तंग आकर एक 28 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. तीनों के शव सुबह गांव के एक कुएं से बरामद किए गए.

मृतका की पहचान बियाही गांव निवासी चंदन यादव की पत्नी सुजाता देवी के रूप में की गई है. मृत बच्चों में पांच वर्षीय शिवम कुमार और डेढ़ वर्षीय प्रियांशी कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को सुजाता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका.

बुधवार गांव के एक चरवाहे ने कुएं में एक शव को तैरते देखा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही चांदन थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार, एएसआई रविन्द्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से मुखिया गुलटन रजक और पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार की उपस्थिति में तीनों शवों को बाहर निकाला गया.

थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है. परिजनों से लिखित बयान लिया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत और मां की आत्मघाती कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, महिला का पारिवारिक जीवन पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण था. हालांकि, सच्चाई का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News
Topics mentioned in this article