"विपक्षी एकता" को लेकर सुशील मोदी ने साधा निशाना तो JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पलटवार

दोनों नेताओं के इस तरह ट्विटर पर सार्वजनिक भिड़ंत ने अन्य यूजर्स को मजे लेने का मौका दे दिया. ताबड़तोड़ ट्वीट कर यूजर्स अपने-अपने पसंदीदा दल का पक्ष लेकर दूसरे दल के नेता को कोस रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुशील मोदी के ट्वीट पर ललन सिंह ने तीखा जवाब दिया है.

बिहार में उपचुनाव समाप्त हो गया है. भाजपा और राजद दोनों ने अपनी-अपनी सीटें वापस जीत लीं हैं. इसके बाद भी सत्ताधारी दल और विपक्ष का वाक्-युद्द में पूरी गर्माहट है. बिहार भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया, "विपक्षी एकता की मुहिम टाय टाय फिस. नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त. नीतीश कुमार का वोट भाजपा के साथ."

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट किया, "विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्स होगी या 2024 में भाजपा मुक्त भारत का आगाज़ होगा ये समय बताएगा. 36752 वोट से 1794 पर आ गए फिर भी जनाधार दिखता है...वाह भाई वाह..!

दोनों नेताओं के इस तरह ट्विटर पर सार्वजनिक भिड़ंत ने अन्य यूजर्स को मजे लेने का मौका दे दिया. ताबड़तोड़ ट्वीट कर यूजर्स अपने-अपने पसंदीदा दल का पक्ष लेकर दूसरे दल के नेता को कोस रहे हैं.

आपको बता दें कि भाजपा और जदयू एक साथ सरकार चला रहे थे लेकिन फिर जदयू ने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया और राजद के साथ सरकार बना ली. इसके बाद से दोनों दलों के बीच कड़वाहट बढ़ गई है. खास बात यह है कि उपचुनाव में जदयू किसी सीट पर चुनाव ही नहीं लड़ी और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए गए.

यह भी पढ़ें

"बागियों से नुकसान, पर जीत तय" : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान एनडीटीवी से बोले जयराम ठाकुर
"सप्ताह में करना होगा 80 घंटे काम, WFH भी नहीं मिलेगा" : Twitter कर्मचारियों के लिए Elon Musk का नया फरमान
"G20 में PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं जो बाइडेन" : अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Delhi में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक | Breaking News