Bihar MLC Election Results: बीजेपी ने 7 और जेडीयू ने 5 सीटों पर जीत हासिल की, जानें कौन कहां जीता..

राज्‍य के प्रमुख विपक्षी दल राष्‍ट्रीय जनता दल ने छह सीटों पर कब्‍जा जमाया है. लोक जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिहार विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक 7 सीटें जीती हैं
पटना:

Bihar MLC Election Results: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक 7  सीटें जीती हैं जबकि जनता दल यूनाइटेड ने पांच सीटें हासिल की हैं.राज्‍य के प्रमुख विपक्षी दल राष्‍ट्रीय जनता दल ने छह सीटों पर कब्‍जा जमाया है. लोक जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आई हैं. चार सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. विधान परिषद की इन सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी. बिहार में मिलकर सरकार चला रहे जेडीयू और बीजेपी ने चुनाव में अच्‍छा प्रदर्शन किया है. हालांकि सीटों की बात करें तो आरजेडी ने जेडीयू को पीछे छोड़ा है. जेडीयू के खाते में पांच सीटें आई हैं जबकि आरजेडी ने इससे एक ज्‍यादा यानी छह सीटों पर सफलता हासिल की है.   

किसने कहां से जीत दर्ज की
पटना-  कार्तिक कुमार- RJD
नालंदा - रीना देवी - JDU
गया - नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव- RJD
औरंगाबाद -  दिलीप सिंह- BJP
नवादा - अशोक यादव - निर्दलीय
भोजपुर- राधाचरण शाह -JDU
रोहतास- संतोष सिंह- BJP
सारण - सच्चिदानंद राय - निर्दलीय
सिवान- विनोद सिंह- RJD
गोपालगंज - राजीव कुमार - BJP
पश्चिम चंपारण - सौरभ कुमार- RJD
पूर्वी चंपारण - महेश्वर सिंह- निर्दलीय
 मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह- JDU
 वैशाली-  भूषण राय- LJP(L)
 सीतामढ़ी - रेखा कुमारी - JDU
दरभंगा - सुनील चौधरी - BJP
समस्तीपुर -तरुण कुमार-BJP
मुंगेर - अजय सिंह- RJD
बेगूसराय - राजीव कुमार - कांग्रेस
सहरसा - अजय कुमार सिंह- RJD
भागलपुर - विजय सिंह-JDU
मधुबनी - अम्बिका गुलाब यादव- निर्दलीय
पूर्णिया -  दिलीप जायसवाल- BJP
कटिहार - अशोक अग्रवाल- BJP

- ये भी पढ़ें -

* 'कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और....', केजरीवाल ने चुनाव में AAP की जीत के बताए ये कारण : 10 बातें
* दसदन स्थगित करने पर सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- हम महंगाई पर चर्चा चाहते थे, होने नहीं दी
* मध्यप्रदेश : शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक, दो परिवारों के 5 लोगों को कुचला; मौत

मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा चोर, भागते वक्‍त खिड़की में फंसा, गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Halal Apartment: Society में सिर्फ Muslims को घर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article