बिहार में 4 दिनों के अंदर दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IAS अफ‍सरों का तबादला

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद प्रचंड बहुमत से बनी NDA सरकार ने सोमवार को ही पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. इसमें 13 जिलों के डीएम भी बदल दिए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार सरकार ने चार दिन पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब 34 IAS अधिकारियों का पुनः तबादला किया है
  • अनिल कुमार को IPRD का निदेशक नियुक्त किया गया है और कई जिलों में नए उप विकास आयुक्त तैनात किए गए हैं
  • विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार NDA सरकार ने 13 जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में चार दिन पहले ही कई जिलों के डीएम सहित बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब एक बार फिर से 34 IAS अफ‍सरों का तबादला किया गया है. अनिल कुमार बने IPRD का निदेशक बनाया गया है. साथ ही कई जिलों में नए उप विकास आयुक्त और अनुमंडलों में नए एसडीओ भी तैनात किए गए हैं.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक मयंक बरवड़े को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अब वो पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.

Bihar Government IAS Transfer List by

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद प्रचंड बहुमत से बनी NDA सरकार ने सोमवार को ही पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. इसमें 13 जिलों के डीएम भी बदल दिए गए थे.

नई सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले तक नीतीश कुमार ही सीएम होने के साथ-साथ गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाला करते थे.

इसे भी पढ़ें: नई सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के DM भी बदले, देखें पूरी लिस्ट

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के जरिए चुनाव में ममता को हराएंगे हुमायूं कबीर? | Sawaal India Ka