बिहार: सरकारी स्कूल में हेडमास्टर ने मांगी शिक्षकों से रिश्वत, नहीं दी तो कमरे में बंद कर दिया!

गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडियो में प्रधानाध्यापक शिक्षकों से रिश्वत मांगते हुए बहस करते हुए दिख रहे हैं.
पटना:

बिहार के गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच 8 जनवरी को चले हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इससे शिक्षा विभाग की सख्ती की कलई खुल गई. विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों के सरेआम रिश्वत मांगने की करतूत का भंडाफोड़ हो गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचंद्रपुर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक के क्या कारनामे हैं. संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर ने शिक्षकों से पांच- पांच सौ रुपये की रिश्वत मांगी. शिक्षकों ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया. इस पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच तीखी बहस होने लगी. इसी बीच हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगाकर चल दिए. कमरे में बंद शिक्षक शोर मचाने लगे. शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए. लगभग आधे घंटे तक यह ड्रामा चला. इसके बाद कमरा खुला और सभी शिक्षक बाहर आए. 

कमरे में बंद शिक्षकों ने घटना का वीडियो बना लिया, उसे डीपीओ को भेज दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है. दोषी हेडमास्टर पर कार्रवाई करने के लिए थावे प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

हेड मास्टर शिक्षकों को कमरे में बंद करके चले गए.

वीडियो में शिक्षक प्रधानाध्यापक से पूछ रहे हैं कि क्यों रुपये मांग रहे हैं. बताया जाता है कि स्कूल के कुछ नियमित शिक्षकों की संपत्ति का ब्योरा शिक्षा विभाग को भेजना था. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव शंकर प्रसाद ने सभी शिक्षकों से पांच-पांच सौ रुपये की मांग की थी. 

Advertisement

हेडमास्टर पर पहले भी लग चुके हैं कई आरोप

शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने बताया कि हेडमास्टर संजीव कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में थावे के बीईओ को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जमालुद्दीन ने कहा कि, रामचंद्रपुर राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच हुए विवाद का वायरल वीडियो देखा गया है. वीडियो में प्रधानाध्यापक पर शिक्षकों से रिश्वत मांगने की बात आई है. इसी विवाद को लेकर प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों को कमरे में छोड़ बाहर से तला जड़ दिया. थावे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक को तलब किया गया है. रिपोर्ट में जिनके विरुद्ध दोष मिलेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBI Court ने Former Justice Nirmal Yadav को किया बरी, 15 लाख रिश्वत लेने के लगे थे आरोप | Breaking
Topics mentioned in this article