BJP के कोटे से 2 उपमुख्यमंत्री? बिहार में किसे क्या मिलेगा, जानिए क्या है अपडेट

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर NDA विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा. नीतीश कुमार के उसी दिन इस्तीफा देने की उम्मीद है, जिसके बाद 17वीं बिहार विधानसभा भंग हो जाएगी. अगले दिन 20 नवंबर को बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव में एनडीए को विशाल बहुमत मिलने के बाद सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह और जदयू के संजय झा कल अचानक दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हुए थे
  • भाजपा आलाकमान ने दोनों जदयू नेताओं को दिल्ली बुलाया था, जिससे नई सरकार गठन में रुकावट के सवाल उठने लगे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव में विशाल बहुमत मिलने के बाद NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच राजनीतिक गलियारों में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब सोमवार देर रात केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा अचानक एक चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के अनुसार दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. उनके अचानक चले जाने से यह सवाल उठने लगा है कि क्या नई सरकार के गठन में आखिरी समय में कोई रुकावट आई है. हालांकि, पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों पर न तो ललन सिंह और न ही संजय झा ने कोई टिप्पणी की.

इस बीच बिहार में सरकार गठन की कोशिशें तेजी से आगे बढ़ रही हैं. NDA विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा. नीतीश कुमार के उसी दिन इस्तीफा देने की उम्मीद है, जिसके बाद 17वीं बिहार विधानसभा भंग हो जाएगी. बिहार की नई सरकार के गठन को लेकर आज क्या कुछ हुआ. पढ़ें टॉप अपडेट.

  • 20 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में शपथग्रहण. 
  • प्रधानमंत्री और बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
  • करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे. 
  • विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के पास रहेगा. 
  • 2 उप मुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से.
  • चिराग पासवान के पार्टी को उपमुख्यमंत्री मिलने की संभावना बेहद कम.

20 नवंबर को होगा बिहार में शपथ समारोह

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को भाजपा की एक पार्टी बैठक होगी, जिसके बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी. ANI से बात करते हुए, दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.

बिहार सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक

बिहार में सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. जेडीयू की ओर से वरिष्ठ नेता संजय झा और ललन सिंह भी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार गठन को लेकर अंतिम रणनीति पर चर्चा हो रही है.

जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे. जहां दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है क्योंकि बिहार सरकार के गठन की कवायद तेज हो चुकी है. इसलिए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. 

बिहार में सरकार के गठन से पहले क्या बोले बीजेपी नेता

भाजपा नेता लखेंद्र पासवान ने कहा, "मैं भारी बहुमत के लिए आभार व्यक्त करता हूं. हम विकास के आधार पर चुनाव लड़ रहे थे. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में एनडीए सरकार ने विकास किया है. यह विकास के आधार पर ही है, आज जनता ने भारी बहुमत के साथ बिहार में जनादेश दिया है और एनडीए की सरकार बनने जा रही है."

चिराग के हिस्से क्या आएगा? 

जद(यू) और भाजपा के अलावा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) भी नयी सरकार का हिस्सा होंगी.
 

Advertisement
सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास) को 3, जबकि हम और रालोमो को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है. भाजपा से अधिकतम 16 और जद(यू) से 14 मंत्री, मुख्यमंत्री के साथ 20 नवंबर को शपथ ले सकते हैं.

BJP को क्या मिलेगा? 

पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि जद(यू) अपने अधिकांश मंत्रियों को बरकरार रख सकता है, जबकि भाजपा कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती है. पिछले मंत्रिमंडल के 25 मंत्रियों में से 24 ने इस बार चुनाव जीता, जबकि एकमात्र पराजित मंत्री सुमित कुमार सिंह इस बार अपनी सीट नहीं बचा सके. 

टीम नीतीश में नए चेहरे कौन, किसकी चर्चा तेज?

सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड से पांच से छह नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है. महनार सीट से निर्वाचित जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई टीम में जगह मिलने की संभावना है.

नीतीश कुमार 19 नवंबर को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसके बाद 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नए चेहरों में राहुल कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, कलाधर प्रसाद मंडल और पन्ना लाल सिंह पटेल के नामों पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra के बारामती में Gautam Adani: 'आज हम चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहे हैं...'
Topics mentioned in this article