15 hours ago
पटना:

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने में महज दो दिन शेष हैं, लेकिन विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में भ्रम की स्थिति शनिवार को भी समाप्त होती नहीं दिखी. यह बहुदलीय गठबंधन सीट बंटवारे की घोषणा न कर पाने के लिए 'नए सहयोगियों को समायोजित करने' की मजबूरी को जिम्मेदार ठहरा रहा है, लेकिन शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इससे किनारा करते हुए घोषणा की कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगा और छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

गठबंधन में प्रमुख सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अब तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुका है जिसमें कई ऐसी सीट हैं, जहां उसने अपने ही सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतार दिए हैं. लेकिन वह अब तक अपने प्रत्याशियों की एक समेकित सूची जारी नहीं कर पाया है.

कांग्रेस ने कुछ दिन पहले अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे और शुक्रवार को एक और नाम का ऐलान किया था. अब उसने शनिवार देर शाम पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें किशनगंज सीट भी शामिल है. हालांकि कांग्रेस ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक इजहारुल हुसैन को टिकट न देकर एक दलबदलू नेता को मैदान में उतारा है.

Bihar Elections 2025 Live Updates:

Oct 19, 2025 14:48 (IST)

बिहार चुनाव में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : मंत्री नितिन नबीन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब तेज होता जा रहा है. राजधानी पटना में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने रविवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.

बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, जल आपूर्ति हो या फिर स्वच्छता अभियान. उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने पिछली बार एनडीए को मौका दिया था, उसी भरोसे के साथ इस बार भी लोग एनडीए के पक्ष में खड़े हैं.

Oct 19, 2025 14:26 (IST)

चिराग पासवान की पार्टी की टिकट पर BJP उम्मीदवार, सीट बंटबारे पर BJP की चुप्पी के क्या हैं मायने, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

बख्तियारपुर से बीजेपी खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. ललन सिंह, अरूण कुमार, जितेंद्र यादव और लल्लू मुखिया बीजेपी उम्मीदवार थे. लेकिन यह सीट एलजेपी आर के खाते में चली गई. दल जरूर बदला. लेकिन उम्मीदवार बीजेपी के अरूण कुमार को ही बनाया गया है.

Oct 19, 2025 12:05 (IST)

कुर्ता फाड़ के...लालू यादव के घर के सामने फूट-फूटकर रोने लगे पार्टी के नेता, टिकट को लेकर हो गया 'खेला'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी बयानबाजी वैसे-वैसे तेज होती जा रही है. इतना ही नहीं कई सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर भी तनातनी देखने को मिल रही है. इस बीच मधुबन विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह का एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो लालू आवास के सामने फूट फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया है और आरोप लगाया की उनसे टिकट के लिए पैसे मांगे गए.

Oct 19, 2025 11:30 (IST)

तेजप्रताप के उम्मीदवारों का अनोखा अंदाज, एक भैंस पर, दूसरा हथकड़ी में पहुंचा नामांकन करने, देखिए वीडियो

बिहार चुनाव में इस बार सिर्फ नेता ही नहीं, उनके एंट्री स्टाइल भी सुर्खियों में हैं! कोई भैंस पर चढ़कर नामांकन करने पहुंच रहा है, तो कोई हथकड़ी लगाकर जेल से सीधा चुनावी अखाड़े में उतर रहा है. जी हां, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार “क्रांतिकारी”  शुक्रवार को बरौली विधानसभा से नामांकन करने के लिए हथकड़ी में पहुंचे! 

Oct 19, 2025 10:09 (IST)

बिहार चुनाव में इस बार महिलाओं की कितनी भागीदारी, किस दल ने कितने टिकट दिये?

नीतीश कुमार और भाजपा ने 13 - 13 टिकट महिलाओं को दिए हैं. लेकिन इसमें से अधिकतर वो महिलायें हैं, जो अपने पिता या पति के नाम या उनकी चुनाव में अनुपस्थिति के कारण हैं. फिर भी भाजपा की रेणु देवी अपने दम पर उप मुख्यमंत्री पद तक पहुंची हैं और जद ( यू) की शालिनी मिश्रा ने पिता की जगह अपनी ख़ुद की पहचान बनाई है.

Oct 19, 2025 08:25 (IST)

बिहार चुनावः NDA में ऑल गुड, महागठबंधन में किच-किच अब भी, आगे क्या होगा?

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दौर के नामांकन का दौर शुक्रवार शाम समाप्त हो गया. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होनी है. इन 121 सीटों से 1698 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद कितने उम्मीदवार मैदान में रहते हैं, यह देखने वाली बात होगी. अब बिहार में दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार की चुनावी राजनीति में एक तरफ एनडीए तो दूसरी ओर महागठबंधन है. अभी तक गठबंधन से लेकर सीट बंटवारे तक में एनडीए आगे निकलती नजर आ रही है.

Advertisement
Oct 19, 2025 07:48 (IST)

बिहार चुनावः स्वीटी सिंह ने किशनगंज से भरा नामांकन पत्र, 'भिखारी' बन मांगा जनता से समर्थन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को एनडीए के दो प्रमुख प्रत्याशियों ने किशनगंज जिले की किशनगंज और बहादुरगंज सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. एनडीए गठबंधन की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर बहादुरगंज सीट से मुहम्मद कलीम उद्दीन और किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने पर्चा दाखिल किया. दोनों ही उम्मीदवारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को मुख्य चुनावी मुद्दा बताते हुए जनता से समर्थन मांगा.

Oct 19, 2025 07:09 (IST)

फुलपरास विधानसभा सीट: कर्पूरी की सियासी धरती पर 15 साल से JDU, मंत्री शीला मंडल फिर मैदान में

फुलपरास सिर्फ एक विधानसभा सीट नहीं, बल्कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे दिग्गज नेता की सियासी कर्मभूमि है. उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी इस क्षेत्र की राजनीति को दिशा देती है. चुनावों में मौका भुनाने के लिए कई दल उनके नाम का सहारा लेते रहे हैं. वर्तमान में इस सीट पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के दलों की नजर है. खासकर जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल यहां अपनी ताकत झोंक रहे हैं. पिछले 15 साल से फुलपरास विधानसभा सीट पर जदयू का दबदबा है.

Advertisement
Oct 19, 2025 06:54 (IST)

बिहार चुनाव के बाद बंगाल में प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में अपना चुनाव अभियान शुरू कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस के अनुसार, बिहार चुनाव के बाद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars