मेरे अंदर लालू का खून... महुआ से तेज प्रताप ने शुरू किया प्रचार, भाई तेजस्वी को दिया ये चैलेंज

Tej Pratap Yadav News: वैशाली के महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके तेज प्रताप यादव ने गुरुवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. पटना से महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
  • तेज प्रताप ने महुआ में चुनाव प्रचार की शुरुआत मंदिर पूजा और जनसभा के माध्यम से की है.
  • तेज प्रताप यादव ने खुद को लालू यादव से जोड़ते हुए कहा कि उन्हें जिताना लालू यादव को मजबूत करना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Tej Pratap Yadav in Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव अब पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं. चुनाव से पहले पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप के सियासी भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. लेकिन तेज प्रताप ने 'टीम तेज प्रताप' वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. महुआ से इस समय राजद के ही मुकेश रौशन विधायक हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में राजद महुआ में क्या रणनीति अपनाती है? यह देखने वाली बात होगी.

पटना से महुआ पहुंचे, पूजा के बाद की जनसभा

इस बीच गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. पटना से 50-60 गाड़ियों के काफिले के साथ महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने मंदिर में पूजा करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

मुझे जिताने का मतलब लालू को जितानाः तेज प्रताप

इस जनसभा में तेज प्रताप यादव खुद को लालू से जोड़ते हुए यहां तक कह दिया कि मुझे जिताने का मतलब है, लालू को जिताना. तेज प्रताप यादव ने कहा, मेरे अंदर लालू यादव का खून है, आप हमको जिताइगा तो लालू यादव का हाथ मजबूत होगा.

महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को बताया बहरुपिया

तेजप्रताप ने जनसभा में महुआ के मौजूदा RJD विधायक मुकेश रौशन को बहरुपिया बताया. उन्होंने कहा कि वह रोने में बहुत तेज है. जब आपलोगों के पास रोने आएगा तो झुनझुना देकर विदा कर दीजिएगा. तेज प्रताप ने आगे कहा कि हमने मेडिकल कॉलेज दिया. अबकी बार जो लोग रोड पर सब्जी बेचते हैं, उनके लिए पक्का मकान का बाजार होगा. इस बार जिताइये तो पूरा बिजली भी फ्री कर देंगे.

भाई तेजस्वी को दिया ये चैलेंज

महुआ की जनसभा में तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी को एक चैलेंज भी दिया. तेजस्वी ने कहा है कि आप अर्जुन है, अर्जुन ही बने रहिए... एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यदि कृष्ण है तो वह मुरली बजाकर दिखाएं फिर क्लियर होगा कि कौन अर्जुन और कौन कृष्ण है? मालूम हो कि तेज प्रताप अक्सर अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते आए हैं.

2015 में महुआ से जीते थे तेज प्रताप

उल्लेखनीय हो कि तेज प्रताप यादव पहली बार साल 2015 में राजद के टिकट पर महुआ से विधायक चुने गए थे और बाद में बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने. 2020 के विधानसभा चुनाव में वो समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से लड़े और जीते. लेकिन इस बात पार्टी और परिवार से दूरी होने के बाद उन्होंने महुआ से निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - जनता का आशीर्वाद हमारे साथ... तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर क्‍या बोले महुआ के राजद विधायक

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Donald Trump को Dr. Niranjan Hiranandani का जवाब, भारत 'डेड इकॉनॉमी' नहीं...'