गोविंदपुर विधानसभा सीट पर एलजेपी आर उम्मीदवार विनिता मेहता ने जीत दर्ज की है. विनिता मेहता के खाते में 72581 वोट आए है. वहीं दूसरे स्थान पर RJD की पूर्णिमा यादव रही बता दें कि विनिता बिहार के नवादा बीजेपी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की पत्नी हैं. विनिता गोविंदपुर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर कई सालों से जनसंपर्क कर रही थी. लेकिन एनडीए की सीट शेयरिंग में यह सीट एलजेपी आर के खाते में चली गई. एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की मौजूदगी में विनिता मेहता को गोविंदपुर क्षेत्र का सिंबल दिया था.
दूसरी और पूर्णिमा यादव राजद की और से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2005 से पूर्णिमा यादव जदयू से जुड़ी हुई थी. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मो. कामरान की जगह पूर्णिमा यादव को टिकट दिया गया.
Featured Video Of The Day
IndiGo Flight News: क्या अंडर प्रेशर काम कर रहे हैं IndiGo के Pilots? | IndiGo Flight Cancel














