मुकेश सहनी कराएंगे तेजस्वी की नैया पार, एग्जिट पोल के नतीजे से समझिए

बिहार में दोनों चरण के तहत वोटिंग पूरी हो चुकी है. एनडीटीवी आपको दिखा रहा है एग्जिट पोल के रुझान. जानिए किसका नफा किसका नुकसान

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे है
  • ज्यादातर एग्जिट पोल में नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है
  • तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला गठबंधन अबकी बार फिर से पिछड़ता दिख रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधान सभा चुनाव में 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान पूरे उत्साह के साथ हुआ. दूसरे चरण में लोगों ने रिकॉर्डतोड़ वोटिंग की. यही वजह है कि 5 बजे तक मतदान 67 फीसद के आसपास हो चुका था. अब एनडीटीवी आपको दिखा रहा है एग्जिट पोल्स के रुझान. एग्जिट पोल में बिहार का मूड पता चलेगा कि जनता फिर एनडीए को फिर से सिर आंखों पर बैठाती है या महागठबंधन राज्य में परिवर्तन देगी या फिर प्रशांत किशोर की जन सुराज सबका खेल बिगाड़ कर नया समीकरण बनाएगी?

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. People's Pulse का एग्जिट पोल

दलसीटेंवोट शेयर
NDA (BJP + JD(U) + Allies)133 से 159 सीटेंNDA – 46.2%
महागठबंधन (RJD + INC + Left)75 से 101 सीटें37.9%
जन सुराज (Prashant Kishor)0 से 5 सीटें9.7%
अन्य (Others)2 से 8 सीटें6.2%
(Margin of Error ±3%)

इसका मतलब यह हुआ कि NDA स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है, जबकि महागठबंधन को दूसरी पोज़िशन मिलती दिख रही है. वोट प्रतिशत के लिहाज से NDA को बढ़त साफ दिख रही है. जन सुराज पार्टी लगभग 10% वोट लेकर एक नई राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरती दिख रही है.

EXIT POLLNDAमहागठबंधनजनसुराज पार्टीअन्य
चाणक्य स्ट्रैटजीज130-138100-1080-03-5
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
DV रिसर्च137-15283-982-41-8
JVC135-15088-1030-13-6
Matrize147-16770-900-22-8
P-मार्क142-16280-981-40-3
पीपल इनसाइट्स133-14887-1020-23-6
पीपल पल्स133-15975-1010-52-8
पोल ऑफ पोल्स1479015
    Featured Video Of The Day
    NDTV Rising Rajasthan Conclave | शेखावाटी की हवेलियों और खाटू श्याम पर क्या बोलीं DY CM Diya Kumari