Bihar Elections Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पहले चरण में बृहस्पतिवार को 121 सीटों पर लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. इस ऐतिहासिक मतदान ने लगभग 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के बीच ‘सुशासन बनाम सबको नौकरी' की जंग को निर्णायक मोड़ पर ला दिया है. वहीं आज बिहार में गृहमंत्री अमित शाह पूर्णिया में रोड शो करेंगे.
Bihar Elections Live:
ये नौकरी के बदले जमीन लिखवाते थे... पीएम मोदी ने औरंगाबाद की रैली में RJD पर किया वार
पीएम मोदी ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर कहा कि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं. जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने ये चुनाव बहुत अच्छे ढंग से कराया है.
हमने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा पैसा दिया: PM
औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप याद रखिए जब आपने नीतीश कुमार को यहां मौका दिया, उनके कार्यकाल के शुरुआती 9 साल दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी. दिल्ली में बैठे इन लोगों ने दिन-रात एक ही काम किया - बिहार से बदला लेना. उन्होंने लगातार बिहार के विकास में बाधा डाली और नीतीश कुमार को काम करने से रोका... 2014 में जब बिहार में पहली बार डबल इंजन की सरकार बनी, तो हमने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा पैसा दिया..."
बिहार की जनता ने, युवाओं ने राजद के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया: PM
औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस को भी उनके (राजद) वादों पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह राजद के घोषणापत्र की बात भी नहीं करती. बिहार की जनता ने, युवाओं ने भी राजद के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया है."
हम 'जंगल राज' को वापस नहीं आने देंगे: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 10 सालों में, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का एक बुनियादी ढांचा तैयार किया है. अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह से विकसित बनाने पर केंद्रित होंगे... हम राज्य में 'जंगल राज' को वापस नहीं आने देंगे...अगर हम जीतते हैं, तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एक नया विभाग बनाएंगे। अगर लालू के बेटे जीतते हैं, तो वे 'अपहरण' का एक नया विभाग खोलेंगे... "
नीतीश कुमार ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बिहार के लोगों से आग्रह किया कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के अगले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद. पिछले सालों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है. अब समय बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का है. लोकतंत्र में मतदान सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है."
उन्होंने आगे लिखा, "बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े. सबका सम्मान हो, सबका विकास हो."
14 नवंबर को भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे: चिराग पासवान
बिहार में 121 सीटों पर गुरुवार को हुई बंपर वोटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब 14 नवंबर को ईवीएम का जिन्न बाहर जरूर निकलेगा और मजबूती के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो कोई भी बिहार की राजनीति को समझता है, उसने देखा है कि केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है. अभी तो पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें जनता ने इतिहास रचा है, दूसरे चरण में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि हम लोग 14 नवंबर को भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे.
लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया: JDU नेता संजय कुमार झा
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार चुनाव पर कहा, "...लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है, यह मतदान सरकार की वापसी के लिए किया गया है. पिछले रिकॉर्ड को देखें, बिहार में, 2005 की तुलना में 2010 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, 2010 की तुलना में 2015 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, इसलिए यह प्रवृत्ति हमेशा से रही है कि जब अधिक मतदान होता है, तो सरकार वापस आती है... लोग सुरक्षा, शांति, समृद्धि, सुशासन के लिए वोट करने के लिए निकले. इस बार, 2010 से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे... नीतीश कुमार की वापसी के लिए वोट डाले गए हैं."
"हमारी पार्टी बहुमत हासिल करेगी" : भाजपा नेता मिथुन चक्रव
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिहार चुनाव पर कहा, "जिस तरह से मतदान हुआ है, हम कह सकते हैं कि बिहार में हमारी पार्टी बहुमत हासिल करेगी..." SIR पर उन्होंने कहा, "हम SIR में किसी के ख़िलाफ़ नहीं हैं; ये लोग अफ़वाहें फैलाकर और डराकर लोगों को खुश करना चाहते हैं. यह पहले ही कहा जा चुका है कि हिंदू जहां से भी आएंगे, उन्हें नागरिकता देकर वोट देने का अधिकार दिया जाएगा, और भारतीय मुसलमान भी वोट दे सकते हैं... हम पूछना चाहते हैं कि वह (ममता बनर्जी) आंदोलन कर क्यों रही हैं? वे बोलें कि जो भारत के नागरिक नहीं हैं वे उसके लिए उतर रही हैं..."
अमित शाह का पूर्णिया में रोड शो
अमित शाह के आज बिहार में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम
कार्यक्रम 1
जनसभा
समय : दोपहर 11:45 बजे
स्थान : बागडीह, प्लस टू हाई स्कूल मैदान, लक्ष्मीपुर, जमुई
कार्यक्रम 2
जनसभा
समय : दोपहर 1:30 बजे
स्थान : हाई स्कूल मैदान, खबासपुर, पीरपैंती, भागलपुर
कार्यक्रम 3
जनसभा
समय : दोपहर 02:45 बजे
स्थान : - जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान, बिहपुर, भागलपुर
रोड शो
समय : शाम 04:15 बजे
स्थान : - वीर कुंवर सिंह स्मारक से आस्था मंदिर , पूर्णिया
बिहार में बंपर वोटिंग का क्या है कारण? M फैक्टर का कमाल, जनसुराज की एंट्री या फिर SIR का असर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 64% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछले चुनाव की तुलना में करीब 8 प्रतिशत अधिक हैं. फाइनल फिगर आने के बाद यह फासला और बढ़ सकता है. चुनाव आयोग के अनुसार, 18 जिलों की 121 सीटों पर करीब 64.7 फीसदी वोटिंग हुई है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में इस वृद्धि का क्या संकेत है, क्या सतारूढ़ गठबंधन की वापसी हो रही है. क्या आम आवाम ने सत्तारूढ़ गठबंधन को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है या आम लोगों में वर्तमान सरकार के प्रति इतनी नाराजगी है कि मतदाताओं ने सतारूढ़ गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए सरकार के विरोध में वोट किया हैं?
मतदान प्रतिशत बढ़ा है, यह अच्छी बात : भाजपा नेता दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने बिहार चुनाव पर कहा, "अच्छा मतदान हुआ है. चुनाव अच्छे होने चाहिए, मतदान होना चाहिए, लोगों की भागीदारी होनी चाहिए, यही लोकतंत्र है. फर्जी मतदाताओं को हटाने के बाद असली मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदान प्रतिशत बढ़ा है, यह अच्छी बात
राहुल ने बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ का दावा किया; सीईसी, दो निर्वाचन आयुक्त को मुख्य दोषी बताया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार से ऐसी खबरें आ रही हैं जो ‘वोट चोरी’ के सबूतों को पुख्ता करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ के मुख्य दोषी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और दो निर्वाचन आयुक्त हैं, जो ‘‘संविधान के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात’’ कर रहे हैं. गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि अन्य राज्यों के चुनावों में मतदान करने वाले कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिहार में भी मतदान कर रहे हैं.
बिहार में महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में: भाजपा सांसद
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में आ गया है. बिहार चुनाव पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बिहार की जनता बहुत बड़ा बदलाव लाने वाली है, क्योंकि राजद और कांग्रेस का अस्तित्व अब खतरे में है. पहले चरण के ही चुनाव में महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने आई थीं और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनने को मिली हैं. पिछली बार की तुलना में जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया."














