2 minutes ago
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में आज का दिन बेहद अहम है. पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख कल है और आज कई दिग्गज उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था, अब एनडीए के बड़े चेहरे मैदान में उतर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुंगेर की तारापुर सीट से बीजेपी नेता सम्राट चौधरी आज नामांकन करने जा रहे हैं. वहीं, समस्तीपुर के सरायरंजन सीट से जेडीयू के दिग्गज मंत्री विजय चौधरी भी पर्चा दाखिल करेंगे. जदयू की तरफ से गुरुवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई. इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

दूसरी ओर, कई दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. कई सीटों पर बागी तेवर और विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के भीतर भी टिकट को लेकर असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं. राजनीतिक हलचल के बीच पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. कल तक नामांकन की डेडलाइन है, इसलिए आज का दिन चुनावी सरगर्मी और सियासी बयानबाज़ी से भरा रहेगा. 

LIVE UPDATES

Oct 16, 2025 11:46 (IST)

कांग्रेस ने तय कर लिए हैं अपने नाम: राजेश राम

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है. पार्टी के बिहार अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने दो घंटे की बैठक के बाद उन ‘क्वालिटी सीटों’ पर स्पष्टता हासिल कर ली है, जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि “हमने जिन सीटों पर मजबूत चेहरों को उतारने का फैसला किया था, उन सभी नामों को मंजूरी मिल गई है.”

हालांकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है, लेकिन राजेश राम और शकील अहमद बुधवार को पटना जाकर गठबंधन दलों से मुलाकात करेंगे. शकील अहमद ने आरजेडी से मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “ना कोई मतभेद है, ना कोई मनभेद.”

कांग्रेस की बैठक दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई. बिहार की 243 सीटों पर मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को तय है.

Oct 16, 2025 11:11 (IST)

जदयू की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Oct 16, 2025 11:06 (IST)

जदयू की दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरे

जनता दल यूनाइटेड ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है.  पार्टी की तरफ से 44 नामों की घोषणा की गई है. 

Oct 16, 2025 10:19 (IST)

जीत की रणनीति, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश.. बिहार दौरे में अमित शाह देंगे विनिंग फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में अब भाजपा पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा आज से शुरू हो रहा है. शाह बुधवार शाम पटना पहुंचेंगे और रात में ही भाजपा संगठन से जुड़ी एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव प्रभारी और विभिन्न जिलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. ये भी पढ़ें

Oct 16, 2025 09:44 (IST)

बिहार नई उड़ान के लिए तैयार है: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि विपक्षी दलों में आपस फूट है. उन्होंने कहा कि न तेजस्वी यादव राहुल गांधी को चाहते हैं न राहुल गांधी तेजस्वी यादव को चाहते हैं. एनडीए के तमाम दलों को शानदार जीत मिलेगी. 

Oct 16, 2025 07:20 (IST)

बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी: दिव्या गौतम

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बुधवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और यह युवाओं की सरकार होगी. आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा में कई स्थानीय समस्याएं हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हुआ.

 बिहार में बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे अहम हैं.  पटना में दिन-दहाड़े अस्पताल में घुसकर हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. जलभराव और रोज होने वाली दुर्घटनाएं भी बड़ी समस्याएं हैं। मैं बचपन से दीघा की जनता के मुद्दों को देख रही हूं, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक को सक्रिय नहीं देखा. 

Advertisement
Oct 16, 2025 07:17 (IST)

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव के पास लगभग 8.1 करोड़ रुपए की संपत्ति

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की भी जानकारी दी.  अपने नामांकन के साथ तेजस्वी ने जो हलफनामा भी दाखिल किया है उसके अनुसार उन्होंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 8.1 करोड़ रुपए घोषित की. हलफनामे में कई आलीशान और महंगी वस्तुओं का विवरण दिया गया है, जिनमें एक इतालवी निर्मित पिस्तौल और 1.05 लाख रुपए मूल्य के 50 जिंदा कारतूस, और एक डेस्कटॉप और लैपटॉप शामिल हैं. 

Oct 16, 2025 07:15 (IST)

नाराजगी के बीच कांग्रेस ने बिहार में बांटे टिकट, राजद के साथ मतभेद सुलझाने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने कई नेताओं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं, को पार्टी टिकट दे दिए. इस दौरान पार्टी को नाराज नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं उसने सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मतभेदों को भी सुलझाने की कोशिश तेज कर दी. 

Featured Video Of The Day
अफगानों से डरा Pakistan? Taliban से गिड़गिड़ाकर मांगी Ceasefire की भीख! | Pakistan vs Afghanistan