20 days ago
नई दिल्ली:

Bihar Assembly Elections 2025 Major Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में आज (गुरुवार) का दिन बेहद अहम है. पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख कल अर्थात (शुक्रवार को है)  है और आज कई दिग्गज उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था, अब एनडीए के बड़े चेहरे मैदान में उतर रहे हैं. मुंगेर की तारापुर सीट से बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

वहीं, समस्तीपुर के सरायरंजन सीट से जेडीयू के दिग्गज मंत्री विजय चौधरी भी पर्चा दाखिल करेंगे. जदयू की तरफ से गुरुवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई. इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

दूसरी ओर, कई दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. कई सीटों पर बागी तेवर और विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के भीतर भी टिकट को लेकर असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं. राजनीतिक हलचल के बीच पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. कल तक नामांकन की डेडलाइन है, इसलिए आज का दिन चुनावी सरगर्मी और सियासी बयानबाज़ी से भरा रहेगा. 

Bihar Elections 2025 LIVE UPDATES

Oct 16, 2025 23:56 (IST)

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राजद, कांग्रेस, लेफ्ट सहित अन्य घटक दलों ने कई प्रत्याशियों को सिंबल बांट दिया है. कई ने तो नामांकन तक कर दिए हैं.

पढ़ें पूरी खबर- कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम

Oct 16, 2025 21:21 (IST)

बिहार चुनाव: मान गए मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य ने निभाई बड़ी भूमिका

महागठबंधन में सीट बंटवारे चल रही माथापच्ची के बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि नाराज मुकेश सहनी अब मान गए हैं. मुकेश सहनी ने सीपीआई एमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य से बात कर आभार जताया. मिशन VIP में मद्देनजर दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्रीय भूमिका निभाई.दिन में मुकेश सहनी ने राहुल गांधी को पत्र लिखा था. इसके बाद राहुल गांधी ने आरजेडी नेतृत्व से बात की. अब मुकेश सहनी की नाराजगी दूर होने के बाद उम्मीद है कि कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फ़ार्मूला सामने आ सकता है.
इनपुट- जैनेंद्र कुमार

Oct 16, 2025 19:37 (IST)

बिहार चुनाव के लिए NDA के सभी उम्मीदवार घोषित

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. गुरुवार को लोजपा (रामविलास) ने अपने कोटे के सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. इसी के साथ एनडीए ने बिहार के सभी 243 सीटों के लिए पत्ते खोल दिए. लोजपा (रामविलास) से पहले एनडीए के अन्य घटक दल बीजेपी, जदयू, हम और रालोमो ने अपने-अपने कोटे के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. 

Oct 16, 2025 18:34 (IST)

तीन दिन के दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंच चुके हैं. वो बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तैयारी और रणनीतियों पर मंथन करेंगे. अमित शाह शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही भाजपा नेताओं के साथ भी अमित शाह की बैठक होगी. 


इनपुट- रमन राय

Oct 16, 2025 18:01 (IST)

बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी सहित 40 नाम

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत कुल 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में बिहार के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन को जगह नहीं दी गई है.

Oct 16, 2025 17:04 (IST)

उपेंद्र कुशवाहा ने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने अपने कोटे के सभी 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 4 सीटों के उम्मीदवार के नाम का ऐलान बुधवार को किया था. गुरुवार को पार्टी ने शेष बचे दो अन्य सीटें सीतामढ़ी के बाजपट्टी और मुजफ्फरपुर जिले के पारू विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी. बाजपट्टी से बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य रामेश्वर कुमार महतो और पारू से मदन चौधरी को टिकट दिया गया है.

Advertisement
Oct 16, 2025 16:58 (IST)

किस नाव में बैठेंगे सन ऑफ मल्लाह? बार-बार टल रही PC

बिहार के चुनाव में सबसे बड़ा सस्पेंस वीआईपी नेता मुकेश सहनी को लेकर है. मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ तो है, लेकिन उनका अगला रुख क्या होगा, यह कोई नहीं कह सकता. मुकेश सहनी ने आज दिन में प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई थी. पहले पीसी की टाइमिंग 12 बजे बताई गई थी, जो बाद में बढ़कर 4 बजे हुई और अब यह टाइमिंग बढ़कर 6 बज गई है. अब देखना है कि शाम 6 बजे की पीसी में मुकेश सहनी क्या कुछ फैसला लेते हैं?

पढ़ें पूरी खबर- बिहार चुनाव का सबसे बड़ा सस्पेंस, किस नाव में बैठेंगे सन ऑफ मल्लाह? 

Oct 16, 2025 13:53 (IST)

बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और खरगे की बीच हुई बैठक

बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बीच दिल्ली में खरगे के आवास पर बैठक हो रही है. जानकारी के अनुसार पेंडिंग सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार और गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हो रही है. इस बैठक में कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है. 

Advertisement
Oct 16, 2025 13:37 (IST)

BSP ने भी बिहार चुनाव के लिए जारी कर दिये उम्‍मीदवारों के नाम

बहुजन समाज पार्टी ने भी बिहार चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बीएसपी की पहली लिस्‍ट में 42 नामों की घोषणा की गई है. बीएसपी ने इसके साथ ही अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट भी जारी कर दी है, जिसमें आकाश आनंद का नाम भी शामिल है. 

Oct 16, 2025 12:39 (IST)

बुर्का को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि ये लोग दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं. दुनिया में कहीं भी जाने पर अपनी पहचान दिखानी पड़ती है. चेहरा दिखाना पड़ता है. लेकिन ये लोग चाहते हैं कि बिना चेहरा और पहचान पत्र देखे, जिसकी मर्जी आए वह वोट डाल दे. इसीलिए यह चाहते हैं कि ईवीएम  मशीन न रहे. ये लोग जबर्दस्ती मतदान कर गरीब के हक पर डाका डालते थे. फिर वही करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Oct 16, 2025 12:37 (IST)

विकास बनाम बुर्के की शरारत शुरू की गई है: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के विकास को रोकने के लिए आरजेडी और कांग्रेस ने फिर एक शरारत शुरू की है. विकास बनाम बुर्के की शरारत शुरू की गई है.ऐसा तब है जब बिहार विकास की बात कर रहा है. जब बिहार के नौजवानों के मुंह पर विकास की चर्चा है, तब यहां पर बुर्के को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने नई बहस को आगे बढ़ाया है. मुझे बताइए क्या इनको फर्जी पोलिंग करने का अधिकार देना चाहिए. क्या विदेश घुसपैठियों को बिहार आकर यहां के नागरिकों के अधिकार में डकैती डालने की छूठ देनी चाहिए. आरजेडी और कांग्रेस फर्जी पोलिंग की कोशिश में जुटी है.

Oct 16, 2025 12:31 (IST)

बिहार के सामने खड़ा हो गया था पहचान का संकट: सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोगों ने 1990 से 2005 तक बिहार के नौजवानों की प्रतिभा को कुंद करने का काम किया था. बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था. एक से एक घोटाले यहां हुए थे. नौजवानों के रोजगार और विकास पर खर्च होने वाला पैसा चारा घोटाले में खर्च हुआ

Advertisement
Oct 16, 2025 12:27 (IST)

दानापुर में योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा?

  1. आचार्य कौटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान जैसे महा प्रतापी राष्ट्र शिल्पियों को देने वाला हमारा यह बिहार और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की पावन जन्मभूमि के लिए हमारा बिहार जाना जाता है.
  2. आचार्य कौटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान जैसे महा प्रतापी राष्ट्र शिल्पियों को देने वाला हमारा यह बिहार और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की पावन जन्मभूमि के लिए हमारा बिहार जाना जाता है. 
  3. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जब पटना साहिब से बाहर जाना हुआ था, तो पहला पड़ाव दानापुर बन था.  
  4. यूपी और बिहार का संबंध एक आत्मा का संबंध है. एक संस्कृति  और एक संकल्प का रिश्ता है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है, जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है. उसी प्रकार का संबंध उत्तर प्रदेश और बिहार का है.

Oct 16, 2025 12:22 (IST)

सम्राट चौधरी ने तारापुर विधानसभा सीट से किया नामांकन

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया. 

Oct 16, 2025 12:06 (IST)

महागठबंधन में सीटों को लेकर अभी भी फंसा है पेच

पहले चरण के नामांकन के लिए 27 घंटे बाकी रह गए हैं लेकिन महागठबंधन के किसी दल ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. मुकेश सहनी नाराज हैं, आईपी गुप्ता ने महागठबंधन से बाहर हो चुके हैं.इस बीच राजद, कांग्रेस, वामदलों ने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए हैं. बछवाड़ा सीट पर CPI और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. 

NDA ने 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन .महागठबंधन में कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा यही साफ नहीं है.पहले चरण की वोटिंग में 21 और दूसरे चरण की वोटिंग में 26 दिन बाकी हैं लेकिन सीट शेयरिंग में उलझन की वजह से कैंपेन शुरू नहीं हो पाया.

Oct 16, 2025 11:46 (IST)

कांग्रेस ने तय कर लिए हैं अपने नाम: राजेश राम

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है. पार्टी के बिहार अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने दो घंटे की बैठक के बाद उन ‘क्वालिटी सीटों’ पर स्पष्टता हासिल कर ली है, जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि “हमने जिन सीटों पर मजबूत चेहरों को उतारने का फैसला किया था, उन सभी नामों को मंजूरी मिल गई है.”

हालांकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है, लेकिन राजेश राम और शकील अहमद बुधवार को पटना जाकर गठबंधन दलों से मुलाकात करेंगे. शकील अहमद ने आरजेडी से मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “ना कोई मतभेद है, ना कोई मनभेद.”

कांग्रेस की बैठक दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई. बिहार की 243 सीटों पर मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को तय है.

Oct 16, 2025 11:11 (IST)

जदयू की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Oct 16, 2025 11:06 (IST)

जदयू की दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरे

जनता दल यूनाइटेड ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है.  पार्टी की तरफ से 44 नामों की घोषणा की गई है. 

Oct 16, 2025 10:19 (IST)

जीत की रणनीति, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश.. बिहार दौरे में अमित शाह देंगे विनिंग फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में अब भाजपा पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा आज से शुरू हो रहा है. शाह बुधवार शाम पटना पहुंचेंगे और रात में ही भाजपा संगठन से जुड़ी एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव प्रभारी और विभिन्न जिलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. ये भी पढ़ें

Oct 16, 2025 09:44 (IST)

बिहार नई उड़ान के लिए तैयार है: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि विपक्षी दलों में आपस फूट है. उन्होंने कहा कि न तेजस्वी यादव राहुल गांधी को चाहते हैं न राहुल गांधी तेजस्वी यादव को चाहते हैं. एनडीए के तमाम दलों को शानदार जीत मिलेगी. 

Oct 16, 2025 07:20 (IST)

बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी: दिव्या गौतम

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बुधवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और यह युवाओं की सरकार होगी. आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा में कई स्थानीय समस्याएं हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हुआ.

 बिहार में बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे अहम हैं.  पटना में दिन-दहाड़े अस्पताल में घुसकर हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. जलभराव और रोज होने वाली दुर्घटनाएं भी बड़ी समस्याएं हैं। मैं बचपन से दीघा की जनता के मुद्दों को देख रही हूं, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक को सक्रिय नहीं देखा. 

Oct 16, 2025 07:17 (IST)

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव के पास लगभग 8.1 करोड़ रुपए की संपत्ति

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की भी जानकारी दी.  अपने नामांकन के साथ तेजस्वी ने जो हलफनामा भी दाखिल किया है उसके अनुसार उन्होंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 8.1 करोड़ रुपए घोषित की. हलफनामे में कई आलीशान और महंगी वस्तुओं का विवरण दिया गया है, जिनमें एक इतालवी निर्मित पिस्तौल और 1.05 लाख रुपए मूल्य के 50 जिंदा कारतूस, और एक डेस्कटॉप और लैपटॉप शामिल हैं. 

Oct 16, 2025 07:15 (IST)

नाराजगी के बीच कांग्रेस ने बिहार में बांटे टिकट, राजद के साथ मतभेद सुलझाने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने कई नेताओं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं, को पार्टी टिकट दे दिए. इस दौरान पार्टी को नाराज नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं उसने सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मतभेदों को भी सुलझाने की कोशिश तेज कर दी. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप