बिहार में युवा आयोग का होगा गठन, नीतीश कैबिनेट में 43 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार में अब युवा आयोग का गठन किया जाएगा. मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर प्रसन्नता जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीतीश ने राज्य की युवा आबादी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार युवा आयोग की घोषणा की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में युवा आयोग का होगा गठन, एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे.
  • नीतीश ने राज्य की युवा आबादी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार युवा आयोग की घोषणा की.
  • यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा और सुनिश्चित करेगा कि राज्य के युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगार में प्राथमिकता दी जाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार युवा आयोग गठित करने का निर्णय लिया. कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी के आरोपों के बीच, विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले यह निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स'' पर एक पोस्ट में कहा ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है.''

उन्होंने कहा कि, यह आयोग समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उनके अनुसार, यह युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय भी करेगा. कुमार ने कहा कि इस 'दूरदर्शी पहल' का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, कुशल और रोजगार उन्मुख बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे जिनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी. उन्होंने बताया कि, यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा और सुनिश्चित करेगा कि राज्य के युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगार में प्राथमिकता दी जाए, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन और कार्य करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए कार्यक्रम तैयार करना तथा ऐसे मामलों पर सरकार को सिफारिशें करना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा. भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह राज्य के युवाओं के लिए 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला आयोजित करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Women Voters किसके साथ? NDA या RJD | Tejashwi | Nitish | NDTV Election Cafe