प्रशासन की टीम पर हमला! CO और थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी घायल, जमीन मापने पहुंची थी टीम

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ, सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें CO और थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रवियों ने घरों में आग लगाई और पथराव किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bihar Administrative Team Attack: बिहार के बेतिया के लौरिया प्रखंड के दुबौलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया. सरकारी जमीन की पैमाइश और अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हिंसक घटना में अंचल अधिकारी (CO) नीतीश कुमार सेठ और थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पैमाइश के दौरान भड़की हिंसा

डीसीएलआर के आदेश पर अंचल अधिकारी पुलिस बल के साथ जमीन की मापी करने पहुंचे थे. जैसे ही टीम ने काम शुरू किया, ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध तेजी से हिंसक हो गया और भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों को घेरकर हमला कर दिया.

उपद्रवियों ने खुद के घरों में लगाई आग

अंचल अधिकारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने दबाव बनाने के लिए खुद के घरों में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस और अधिकारियों पर पत्थरबाजी और मारपीट शुरू कर दी. इस अफरा-तफरी में CO, थानाध्यक्ष और महिला सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी को लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना से शाहाबाद तक... बन गई बिहार के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट, जिंदा या मुर्दा पकड़ने की तैयारी

पुलिस की सख्त कार्रवाई, 14 गिरफ्तार

घटना के बाद बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने सख्त कदम उठाते हुए बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

गांव में तनाव, दोबारा होगी मापी

फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी प्रक्रिया नहीं रुकेगी और जल्द ही भारी सुरक्षा के बीच जमीन की मापी फिर से कराई जाएगी. पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'गिरधारी को पकड़कर लाने वाले को 10 लाख का इनाम', BJP नेता के बयान पर आईपी गुप्ता का बड़ा ऐलान, जानें पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action in Delhi: अतिक्रमण मुक्त होगी जामा मस्जिद? | Jama Masjid | Top News | Latest News