बरूराज में एक बार फिर से BJP ने मारी बाजी, अरुण कुमार सिंह ने VIP प्रत्याशी को 29052 वोटों से हराया

बरूराज विधानसभा सीट एक औद्योगिक और सामाजिक रूप से बहुलता वाला क्षेत्र है, जिसकी प्रमुख पहचान वर्षों से बंद पड़ी मोतीपुर चीनी मिल है. यह क्षेत्र मुख्य रूप से यादव और मुस्लिम बहुल है, लेकिन राजपूत, नोनिया, वैश्य और भूमिहार जातियों के वोट परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बरूराज विधानसभा सीट पर बीजेपी के अरुण कुमार सिंह ने महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया
  • 2020 में अरुण कुमार सिंह ने RJD के नंद कुमार राय को भारी मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था
  • बरूराज क्षेत्र यादव और मुस्लिम बहुल होने के साथ राजपूत, नोनिया, वैश्य और भूमिहार जातियों के वोट महत्वपूर्ण हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बरूराज में एक बार फिर से बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रत्याशी राकेश कुमार को 29052 वोटों से हराया. 2020 के चुनाव में, अरुण कुमार सिंह (BJP) ने RJD के नंद कुमार राय को 43,654 वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की थी, जबकि 2015 में नंद कुमार राय (RJD) ने उन्हें लगभग 5,000 वोटों के मामूली अंतर से हराया था.

बरूराज विधानसभा सीट एक औद्योगिक और सामाजिक रूप से बहुलता वाला क्षेत्र है, जिसकी प्रमुख पहचान वर्षों से बंद पड़ी मोतीपुर चीनी मिल है. यह क्षेत्र मुख्य रूप से यादव और मुस्लिम बहुल है, लेकिन राजपूत, नोनिया, वैश्य और भूमिहार जातियों के वोट परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करते हैं, जिससे यहां अक्सर कड़ा चुनावी संघर्ष देखने को मिलता है.

क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे और जनता की मांगें

चीनी मिल को दोबारा चालू करने और मोतीपुर को पश्चिमी अनुमंडल बनाने की मांग पर केंद्रित हैं. इसके अलावा, ग्रामीण सड़कों की खराब हालत और बढ़ती बेरोजगारी भी बड़ी समस्याएं हैं.

जिले की सीटवार स्थिति देखें तो, 2020 में मुजफ्फरपुर में RJD का 4 सीटों (कांटी, गायघाट, मीनापुर, बोचहा) पर, BJP का 5 सीटों (कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज, पारू) पर, JDU का सकरा पर, और कांग्रेस का मुजफ्फरपुर नगर सीट पर कब्जा था.

Featured Video Of The Day
Donald Trump: क्या ट्रंप का व्यवहार उसके पद के मुताबिक है? | Trump vs Khamenei | Iran Protest News