बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक लगी आग, कोई घायल नहीं

करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, इसके बाद पूरी स्थिति नियंत्रण में आने पर ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया. रेलवे ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की तीसरी बोगी में विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच आग लग गई थी.
  • लोको पायलट ने आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रेन को रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा टला.
  • यात्रियों ने ट्रेन रुकते ही बोगियों से कूदना शुरू किया, लेकिन कोई गंभीर चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच, कालाझरिया गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के बाद तीसरी बोगी में अचानक धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं. जैसे ही लोको पायलट को आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल ट्रेन रोक दी.

ट्रेन रुकते ही यात्री डर के मारे बोगियों से कूदने लगे, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह ट्रेन की बोगी के नीचे छक्का (अंडर गियर) से उठती चिंगारी बताई जा रही है.

करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, इसके बाद पूरी स्थिति नियंत्रण में आने पर ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया. रेलवे ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
X ने Obscene Post पर मानी अपनी गलती, हजारों पोस्ट ब्लॉक, कहा-भारत के कानून का पालन करेंगे -सूत्र