NEET एग्जाम को लेकर मचे हंगामे के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तृतीय अध्यापक नियुक्ति यानी TR3 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए फर्जी छात्रों को अरेस्ट किया गया है. बिहार पुलिस ने सोमवार को सहरसा से 5 फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेक आईडी के आधार पर किसी छात्रों की जगह आंसर लिख रहे थे. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इन सभी को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया है.
सहरसा में सीनियर पुलिस अधिकारी आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 21 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न केंद्रों पर TR3 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 कराई गई थी. इस परीक्षा के जरिए प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है.
SC के आदेश पर NTA ने जारी किया NEET-UG का रिजल्ट, यहां देखें सेंटर वाइज परिणाम
इस महीने की शुरुआत में बिहार में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)-2024 में कथित तौर पर उम्मीदवारों की नकल करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं. पिछले कुछ सालों से बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थियों का मामला तेजी से बढ़ रहा है.
5 मई को हुए NEET परीक्षा की बात करें, तो पेपर लीक के सिलसिले में बिहार से अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अब तक कुल मिलाकर 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पेपर लीक के मास्टरमाइंड, 'सॉल्वर गैंग' और कई फर्जी कैंडिडेट शामिल हैं.
NEET UG : वो थी सबकी चहेती, पढ़ाई में अव्वल... झारखंड की सुरभि कैसे फंसी सॉल्वर गैंग के फेर में?