विज्ञापन

पवन सिंह का नया गाना 'आरा के ओठलाली', ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचे व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने नए साल 2025 की शुरुआत एक जबरदस्त गाने के साथ की है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज हुआ उनका नया गाना "आरा के ओठलाली" न केवल भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत रहा है.

पवन सिंह का नया गाना 'आरा के ओठलाली', ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचे व्यूज
'आरा के ओठलाली', ने मचाया धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने नए साल 2025 की शुरुआत एक जबरदस्त गाने के साथ की है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज हुआ उनका नया गाना "आरा के ओठलाली" न केवल भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत रहा है, बल्कि यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. सारेगामा भोजपुरी ने पवन सिंह के जन्मदिन पर यह गाना रिलीज कर उन्हें खास तोहफा दिया है. रिलीज होते ही इस गाने ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है.

"आरा के ओठलाली" को पवन सिंह और प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है. यह पहली बार नहीं है कि पवन सिंह ने अपने फैंस को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया हो, लेकिन इस गाने में उनके सुरों के साथ कल्पना पटवारी की आवाज का मेल इसे और भी खास बना देता है. गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है और रजत नागपाल ने इसे कंपोज किया है.

 इस वीडियो में पवन सिंह के साथ नई अदाकारा सोनम मलिक नजर आ रही हैं. सोनम का यह भोजपुरी डेब्यू है और पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अपने जन्मदिन पर इस गाने को रिलीज कर पवन सिंह ने कहा, "आरा के ओठलाली केवल एक गाना नहीं, बल्कि मेरे दिल के करीब है. मैंने इसे दिल से गाया है और यह गाना भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा." 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com