New Bhojpuri Song 2020: पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है. उनके भोजपुरी गाने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाते हैं. पवन सिंह (Bhojpuri Gaana Video Song) का फिर से एक गाना खूब धूम मचा रहा है. इस गाने का नाम 'आंख ना मिला पईबू हो' (Ankh Na Mila Paibu Ho) है. भोजपुरी पावर स्टार का यह गाना खूब लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने में उनका इमोशनल अंदाज नजर आ रहा है. पवन सिंह ने इस गाने में आवाज देने के साथ परफॉर्म भी किया है. चांदनी सिंह के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है.
पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सॉन्ग 'आंख ना मिला पईबू हो' (Ankh Na Mila Paibu Ho) को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. आदिशक्ति फिल्मस के बैनर तले यह गाना रिलीज हुआ है.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं