भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इंटरनेट पर खूब छाए हुए हैं. आएं दिन उनके नए-नए गाने खूब धूम मचाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी उनका सॉन्ग इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. उनका नया गाना 'Ketna Rate Pe Fullena Nautanki' हालही में रिलीज हुआ है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. फैन्स को उनका ये सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग में संभावना सेठ उनके साथ नजर आ रही हैं. गाने में उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. फैन्स भी उनकी इस शानदार जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे है. इस गाने को खेसारी लाल यादव, ओम झा और खुशबु तिवारी ने मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल यादव राज ने दिए है और ओम झा ने इसे म्यूजिक दिया है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने हाल ही में दुपट्टा कतल करे, झूठी तेरा प्यारा झूठा, मंगर के परिछा जईबा, गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा, जय जय शिव शंकर और देवर जी ले चली जैसे भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया है. उनका हर गाना एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म आशिकी और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं