
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने नवरात्रि (Navratri) के मौके पर गाया गीत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी लाल यादव ने गाया देवी गीत
'रुनझुन बाजे पैजनिया' हुआ पॉपुलर
2 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
खेसारी लाल यादव-चांदनी सिंह की नवरात्र पर धमाकेदार पेशकश, 'माई झूला झूलीं' ने मचाया हंगामा- देखें Video
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के अवसर पर गाया हुआ गीत 'रुनझुन बाजे पैजनिया...' (Runn Jhun Baje Paijaniya) सॉन्ग यूट्यूब पर कमाल का पॉपुलर हुआ. नवरात्र के मौके पर खेसारी लाल ने अपने फैन्स के लिए बहुत ही शानदार देवी गीत गाया. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव ने नवरात्री स्पेशल (Navratri Special) पर न सिर्फ देवी गीत गाया बल्कि अपने मां दुर्गा (Maa Durga) के सामने नृत्य का भी प्रदर्शन किया. इस वीडियो को अभ तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video-
भोजपुरी जोड़ी चांदनी सिंह-कल्लू का नवरात्र पर धमाल, 'सलोनी के मम्मी' Video हुआ वायरल
वीनस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के देवी गीत को धनंजय मिश्रा ने म्यूजिक दिया है, जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव उर्फ कवि जी हैं. हालांकि नवरात्रि के मौके पर इस म्यूजिक वीडियो एलबम में कुल 7 देवी गीत हैं. जिसके सारे गाने खेसारी लाल यादव ने ही गाने गये हैं. खेसारी द्वारा गाए हुए कई और भी देवी गीत हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं